महिला के पेट से निकला सात किलो वजनी ट्यूमर, कई महीनों से दर्द हो रहा था पेट

तमिलनाडु के मदुरै जिले में रहने वाली एक महिला के पेट से सात किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया है. पार्कटाउन की रहने वालीं शर्मीला देवी को पिछले छह महीने से पेट में दर्द की शिकायत थी. इस दौरान, उनके पेट का ट्यूमर लगातार बड़ा होता गया. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रमोद माधव

  • मदुरै,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • महिला के पेट से निकला सात किलो का ट्यूमर
  • डॉक्टरों ने कहा- महिला पूरी तरह से स्वस्थ

तमिलनाडु के मदुरै जिले में रहने वाली एक महिला के पेट से सात किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया है. पार्कटाउन की रहने वालीं शर्मीला देवी को पिछले छह महीने से पेट में दर्द की शिकायत थी. इस दौरान, उनके पेट का ट्यूमर लगातार बड़ा होता गया. 

बाद में शर्मीला को सरकारी राजाजी अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने इलाज करते हुए उनके पेट के ट्यूमर को बाहर निकाल दिया.

Advertisement

महिला के पेट में लगभग 30 x 30 सेमी का एक विशाल डिम्बग्रंथि ट्यूमर था. उसका वजन लगभग 7 किलो था. प्रोफेसर और एचओडी डॉ एन सुमति, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एम सुधा, डॉ जोसेफिन, एनेस्थेटिस्ट प्रोफेसर, एचओडी डॉ सेल्वाकुमार और डॉ सुदर्शन के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने एक कठिन प्रक्रिया के बाद ट्यूमर को हटा दिया. 

सात किलो का ट्यूमर

महिला का इलाज होने के बाद ट्यूमर को पूरी तरह से निकाल दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement