तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन की पार्टी AAMK ने इरोड ईस्ट सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए खड़े उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है. AAMK पार्टी ने यह दावा करते हुए नाम वापस ले लिया है कि चुनाव आयोग ने 'प्रेशर कुकर' चिन्ह आवंटित नहीं किया था, जिसका इस्तेमाल पार्टी ने पिछले चुनावों में किया था. टीटीवी ने एक बयान में कहा कि एक साल के भीतर होने वाले संसदीय आम चुनाव को देखते हुए इरोड पूर्व उपचुनाव में एक नए प्रतीक पर चुनाव लड़ने से अनावश्यक भ्रम पैदा हो सकता है.
इससे पहले, AIADMK से निष्कासित नेता ओपीएस ने भी 'पार्टी के हित' का हवाला देते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न जम न जाए, अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही AIADMK के ओपीएस गुट ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा कर दिया था. पार्टी से निष्कासित AIADMK नेता OPS ने सेंथिलमुरुगन को उपचुनाव के लिए अपने गुट का उम्मीदवार घोषित किया था.
27 फरवरी को होनी है वोटिंग
तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. दरअसल इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से ई थिरुमहान एवरा विधायक थे. 4 जनवरी को उनका निधन हो गया था, इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस-डीएमके गठबंधन ने ईवीकेएस एलंगोवन को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 8 फरवरी है और वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.
AIADMK में ही बंटे दो गुट
गौरतलब है कि इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए AIADMK में दो गुट बंटे हुए हैं. AIADMK के ईपीएस गुट के अलावा ओपीएस गुट ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया था. पार्टी से निष्कासित AIADMK नेता OPS ने सेंथिलमुरुगन को उपचुनाव के लिए अपने गुट का उम्मीदवार घोषित किया गया था. ओपीएस गुट का कहना था कि अगर बीजेपी चुनाव लड़ने का फैसला करती है तो वह अपना उम्मीदवार वापस ले लेंगे. ऐसे में उन्होंने पार्टी के हित का हवाला देते हुए उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है.
शिल्पा नायर