हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों से सफर करता है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. अक्सर हम अपनी यात्रा को पहले से प्लान करके टिकट रिजर्व कर लेते हैं. लेकिन किसी वजह से अगर हमें अपनी यात्रा कैंसिल करनी हो तो रेलवे कन्फर्म टिकट पर कैंसिलेशन चार्ज भी काटता है. क्या आप जानते हैं कि रेलवे आपसे टिकट के कैंसिलेशन का कितना चार्ज काटता है?
आइए जानते हैं कौन सी श्रेणी में कितनी देर पहले टिकट कैंसिल करने पर कितने रुपये कैंसिलेशन चार्ज के रूप में कटेगा
> अगर आपका टिकट कंफर्म है और आप ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल करवाते हैं तो एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास के कंफर्म टिकट टिकट पर ₹240 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज प्रति यात्री कटता है. इसी तरह अगर आपका टिकट सेकंड एसी का है तो इसके लिए रेलवे आपसे ₹200 कैंसिलेशन चार्ज वसूलता है.
> अगर आपका टिकट थर्ड एसी एसी चेयर का या थर्ड एसी इकोनामी क्लास का है तो 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर आपसे रेलवे 180 रुपये चार्ज वसूलता है. इसी तरह स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये और सेकंड क्लास के लिए 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज निर्धारित किया गया है.
> ट्रेन की डिपार्चर टाइम से अगर आप 48 घंटे से कम और 12 घंटे पहले तक कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो ऐसे में कैंसिलेशन चार्ज के रूप में टिकट की धनराशि का 25% रेलवे काट लेगा.
> अगर आप ट्रेन के निर्धारित डिपार्चर टाइम से 12 घंटे से कम और ट्रेन के खुलने के 2 घंटे पहले तक कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो आपकी टिकट की धनराशि का 50% कैंसिलेशन चार्ज के रूप में कटेगा.
उदय गुप्ता