बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है. शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं.
रेल सेवाओं पर पड़ा बांग्लादेश हिंसा का असर
बांग्लादेश में जारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की तरफ जाने वाली यात्री और माल दोनों प्रकार की रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस पिछले 15 दिनों से रद्द है और आगे भी रद्द रहेगी. वहीं कोलकाता और खुलना के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली बंधन एक्सप्रेस भी पिछले 15 दिनों से रद्द है और बांग्लादेश के संकट को देखते हुए आगे भी रद्द रहेगी.
भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द
1. रेलवे-ईआर की ट्रेन नंबर 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द रहेगी.
2. रेलवे-बांग्लादेश की ट्रेन नंबर 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द रहेगी.
3. रेलवे-ईआर की ट्रेन नंबर 13129/13130 (कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द रहेगी.
4. रेलवे-एनएफआर की ट्रेन नंबर 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) 21.07.2024 से बांग्लादेश में है इसलिए रद्द है और आगे भी रद्द रहेगी.
हवाई सेवाएं भी हुई रद्द
बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए ढाका से आने-जाने वाली उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट के साथ सहायता प्रदान की जाएगी.
बता दें कि नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में 19 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. सैकड़ों लोग घायल हैं. हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है. सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है.
aajtak.in