ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

ओडिशा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रक और बाइक की टक्कर में एक छात्र समेत कुल तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों में से दो लोग कारोबारी थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • अंगुल,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

ओडिशा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह ओडिशा के अंगुल जिले में एक ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जिले के पंचमहला इलाके में एनएच-55 पर हुई. तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान कृपा देहुरी (48), राजेंद्र प्रधान (21) और सुब्रत प्रधान (17) के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वे अपने गांव डेरजंगा से अंगुल शहर की ओर जा रहे थे जबकि कृपा और राजेंद्र मछली का कारोबार करने वाले व्यापारी थे, सुब्रत एक छात्र था जो कोचिंग क्लास जाने के रास्ते में था.

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कुछ देर के लिए राजमार्ग जाम कर दिया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने ट्रक को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement