तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को शेख शाहजहां को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. शाहजहां को इस साल 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा आज ही गिरफ्तार किया गया था.
टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शाहजहां की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे पार्टी से निलंबित करने के फैसले की घोषणा की. ब्रायन ने कहा, 'हमने शेख शाहजहां को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है. हमेशा की तरह, हम जो कहते हैं वह करते हैं. हमने अतीत में उदाहरण स्थापित किए हैं और हम आज भी ऐसा कर रहे हैं'.
ओ'ब्रायन ने अपनी पीसी में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हम भाजपा को उन नेताओं को निलंबित करने की चुनौती देते हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार समेत कई आपराधिक मामले हैं'. बता दें कि शेख संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र का टीएमसी संयोजक था और पार्टी के कब्जे वाले उत्तर 24 परगना जिला परिषद का सदस्य भी था.
शेख शाहजहां 55 दिन की फरारी काटने के बाद गिरफ्तार
टीएमसी के बाहुबली नेता शेख शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. 53 वर्षीय तृणमूल नेता को उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से उठाया गया, जहां वह अपने सहयोगियों के साथ छिपा हुआ था. रिमांड के बाद, अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है.
शाहजहां की गिरफ्तारी कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा तृणमूल नेता के खिलाफ कार्रवाई में देरी के लिए राज्य पुलिस की आलोचना करने के तीन दिन बाद हुई. अदालत ने मामले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि टीएमसी नेता की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए और यह स्पष्ट कर दिया था कि उसकी गिरफ्तारी पर कोई स्टे ऑर्डर नहीं था.
संदेशखाली की महिलाओं ने शेख पर लगाए हैं संगीन आरोप
संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जमीन हड़पने और जबरदस्ती यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. शेख और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इस क्षेत्र में महिलाएं गत एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'यह गिरफ्तारी नहीं है, यह शेख शाहजहां और टीएमसी सरकार के बीच की डील. शाहजहां को जेल में 5 स्टार सुविधाएं मिलेंगी'.
अनुपम मिश्रा