त्रिपुरा में BJP से विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची तृणमूल कांग्रेस, कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा की मांग

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा में निगम चुनावों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा मांगी. TMC ने सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में हिंसा की जांच करने की गुहार लगाई.

Advertisement
Supreme Court Supreme Court

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • BJP से विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची TMC
  • टीएमसी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मांगी सुरक्षा

तृणमूल कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर त्रिपुरा में निगम चुनावों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा मांगी. TMC ने सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में हिंसा की जांच करने की गुहार लगाई. पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के सभी मामलों में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग भी की. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगा.

Advertisement

TMC की राज्यसभा सांसद सुस्मिता देव की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि त्रिपुरा में उसके पार्टी कार्यकर्ता हिंसक हमलों का सामना कर रहे हैं. पार्टी को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है.

टीएमसी नेताओं और सदस्यों के खिलाफ गुंडों की भीड़ द्वारा हिंसा का निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इन घटनाओं में 30 कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पार्टी कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की गई है. इस तरह के नियमित हमले केवल राजनीतिक विरोधियों के इशारे पर किए जा रहे हैं. आरोप लगाया गया है कि सरकार के इशारे पर पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है.

याचिका में कहा गया कि त्रिपुरा सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए जाएं कि वह उन क्षेत्रों में सुरक्षा बनाए रखें जहां चुनाव होने हैं. राज्यों के लिए एक ऐसा माहौल बनाना अनिवार्य है जो चुनावों में अबाध रूप से राजनीतिक भागीदारी को सक्षम बनाए.

Advertisement

दरअसल, त्रिपुरा में नगर निगम चुनाव 25 नवंबर से होने हैं. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायण याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए और अदालत को सूचित किया कि स्थानीय निकाय का चुनाव 25 नवंबर को है. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि गुरुवार को मामले की सुनवाई करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement