'ये दर्द उन 59 लाख मजदूरों जैसा नहीं...', इंडिगो संकट से परेशान सांसदों पर TMC MP डेरेक ओ ब्रायन ने कसा तंज

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन से कई सांसद प्रभावित हुए, लेकिन टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि यह छोटी परेशानी है, क्योंकि बंगाल के 59 लाख मनरेगा मजदूर तीन साल से भुगतान के इंतज़ार में हैं. टीएमसी ने संसद परिसर में लगातार तीसरे दिन केंद्र पर मनरेगा फंड रोकने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

Advertisement
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मनरेगा मजदूरों के वेतन को लेकर केंद्र पर हमला बोला (Photo: PTI) टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मनरेगा मजदूरों के वेतन को लेकर केंद्र पर हमला बोला (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी या कैंसिल होने से देशभर में हवाई सफ़र करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आम आदमी से लेकर सांसद तक शामिल हैं. इससे कोई अछूता नहीं है. एयरोपोर्ट्स पर लोग इधर-उधर बौखलाते नज़र आए. 

इंडिगो की लगातार उड़ान रद्द होने से जब सांसद खुद प्रभावित हुए, तो यह मुद्दा संसद तक पहुंच गया. लेकिन टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सांसदों की यह परेशानी “बहुत छोटी” है, क्योंकि पश्चिम बंगाल के 59 लाख मनरेगा मजदूर तीन साल से अपने वेतन का इंतज़ार कर रहे हैं. 

Advertisement

टीएमसी ने संसद परिसर में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा और केंद्र पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक कारणों से बंगाल को फंड नहीं दे रहा.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत राज्य के मजदूरों का लगभग 52,000 करोड़ रुपये रोक दिए हैं, जबकि कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने इंडिगो के "एकाधिकार" और बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन को लेकर चिंता जताई. कई सांसदों ने कहा कि अब वे सप्ताहांत पर भी अपने क्षेत्रों में नहीं जा पा रहे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा में इंडिगो संकट और हंगामे के बीच सेस बिल पारित, हंगामेदार रहा शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन

इसी बीच, सरकार की ओर से राज्यसभा में स्पष्ट किया गया कि मार्च 2022 से मनरेगा फंड रोकने का कारण राज्य सरकार द्वारा निर्देशों का अनुपालन न करना है. केंद्र के अनुसार, उस समय तक बंगाल पर 3,082 करोड़ रुपये की देनदारी थी.

Advertisement

टीएमसी का कहना है कि कुल बकाया इससे कहीं अधिक है और यदि केंद्र ने भुगतान नहीं किया, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा.

बता दें कि इंडिगो ने शुक्रवार को एक हजार से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इस पूरे मामले पर ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है कि पूरी अच्छी तरह से यातायात सेवाएं बहाल 10 से 15 दिसंबर के बीच हो जाएंगी. 

इनपुट: पीटीआई

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement