TMC सांसद नुसरत जहां का शाह पर वार- बंगाल के कल्चर का कबतक करेंगे राजनीतिक इस्तेमाल?

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच की जंग तेज होती जा रही है. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अब गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

Advertisement
TMC सांसद नुसरत जहां (फाइल) TMC सांसद नुसरत जहां (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • नुसरत जहां ने अमित शाह पर साधा निशाना
  • बंगाल के महापुरुषों के अपमान का आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये दौरा काफी अहम है और अमित शाह के निशाने पर सीधे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. अब टीएमसी की ओर से भी अमित शाह पर निशाना साधा गया है. TMC सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने केंद्रीय गृह मंत्री पर करारा हमला बोला है. 

नुसरत जहां ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार पश्चिम बंगाल के महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है. टीएमसी सांसद ने लिखा कि ईश्वरचंद विद्यासागर से लेकर बिरसा मुंडा तक, बंगाल के महापुरुषों के प्रति इतना असम्मान का भाव, अमित शाह जी.

नुसरत जहां ने लिखा कि कितनी बार आप बंगाल के कल्चर का अपने राजनीतिक प्रोपेगैंडा के लिए इस्तेमाल करोगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


दरअसल, गुरुवार को अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा का दौरा किया था. जहां उन्होंने बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था. जिसको लेकर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. टीएमसी का आरोप है कि जिस मूर्ति पर अमित शाह ने माला चढ़ाई वो बिरसा मुंडा की नहीं थी, इसलिए मूर्ति के नीचे बिरसा मुंडा की एक फोटो रखी गई. इसी को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बंगाल दौरे पर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर भाजपा के नेताओं संग बैठक कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के घर जाकर खाना खाया, हिंसा का शिकार हुए कार्यकर्ताओं के परिवार से मुलाकात की.

इसी दौरे के दौरान एक संबोधन में अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. बीजेपी की ओर से लगातार बंगाल में चुनाव के लिए जोर आजमाइश की जा रही है और लगातार ममता सरकार को घेरा जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement