बिहार चुनाव की समाप्ति के बाद अब पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इशारों में बंगाल की ममता सरकार को घेरा. अब तृणमूल कांग्रेस की ओर भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया गया है. TMC नेता सौगत रॉय ने कहा कि टीएमसी हिंसा का समर्थन नहीं करती है, बीजेपी एक फर्जी नैरेटिव तैयार कर रही है.
टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि बीजेपी बंगाल में लाशों के मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है, बंगाल में जो भी सुसाइड करता है या फिर किसी की हत्या होती है तो बीजेपी उसे राजनीतिक हिंसा का मुद्दा बना देती है. बंगाल में अगले साल चुनाव होना है, लेकिन अभी से ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
पीएम मोदी ने साधा था निशाना
आपको बता दें कि बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में केरल और बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा के मसले पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में उनको लगता है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार कर वे अपने मनसूबे पूरे कर लेंगे. मैं उन सभी से आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास भी करता हूं.
पीएम ने कहा कि चुनाव आते हैं, जाते हैं. जय-पराजय का खेल होता रहा है. कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा, लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है. हम लोकतंत्र को समर्पित हैं. देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध है.
और क्या बोले टीएमसी नेता
टीएमसी नेता सौगत रॉय ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि वो बीजेपी के ही प्रतिनिधि हैं और अमित शाह के लिए वोट काटने का काम करते हैं. लेकिन वो बंगाल में काम नहीं कर पाएंगे, यहां उर्दू बोलने वाले नहीं बल्कि बंगाली बोलने वाले मुसलमान रहते हैं.
TMC नेता सुवेंदू अधिकारी के बीजेपी में जाने की अटकलों पर टीएमसी नेता ने कहा कि वो कहीं भी जाने के लिए फ्री हैं, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं तो एक राजनीतिक भूल होगी.
aajtak.in