ममता ने विपक्ष के नेताओं को लिखी चिट्ठी, लोकतंत्र बचाने के लिए BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील

बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए ममता ने लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है.

Advertisement
ममता बनर्जी ने गैर-बीजेपी दलों के नेताओं को लिखी चिट्ठी (फाइल-पीटीआई) ममता बनर्जी ने गैर-बीजेपी दलों के नेताओं को लिखी चिट्ठी (फाइल-पीटीआई)

पॉलोमी साहा

  • कोलकाता,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहली लिखी चिट्ठी
  • 5 राज्यों के CM समेत कई विपक्षी नेताओं को पत्र
  • पत्र में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही

बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए ममता ने लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है.

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को खत्म होने के बाद टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने आज गैर-बीजेपी नेताओं को व्यक्तिगत रूप ने चिट्ठी भेजी है. ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही गई है. ममता की ओर से 15 गैर-बीजेपी नेताओं को यह चिट्ठी लिखी गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'मेरा मानना है कि लोकतंत्र और संविधान पर बीजेपी के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है.'

ममता ने जिन नेताओं को चिट्ठी लिखी है उसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के नाम प्रमुख हैं. देश के 5 मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं को यह चिट्ठी लिखी गई है.

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के अलावा ममता बनर्जी ने एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के अलावा केएस रेड्डी, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और श्री दीपांकर भट्टाचार्य को भी पत्र लिखा है.

Advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 30 सीटों पर 171 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल गुरुवार को होगा. 30 सीटों में दक्षिण 24 परगना की 4, पश्चिम मेदिनीपुर की 9, बांकुड़ा की 8 और पूर्व मेदिनीपुर की 9 सीटें शामिल हैं. 5 साल पहले 2016 के विधानसभा चुनाव में इन 30 सीटों में से टीएमसी ने 22 यानी 73 फीसदी सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थिति पूरी तरह से बदल गई और बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement