केरल के त्रिशूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 23 साल की प्रेग्नेंट महिला ने अपनी ससुराल में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान फसीला के रूप में हुई है, जो वेल्लंगुलार के रहने वाले नौफल की पत्नी थी. फसीला का शव 29 जुलाई को उसकी ससुराल में फंदे से लटका मिला. फसीला ने अपनी मां को वॉट्सएप पर कुछ मैसेज भेजे थे, जिनमें उसने अपने साथ हुई हिंसा के बारे में बताया था. उसने अपनी मां को बताया था कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट है और उसके पति ने उसके पेट पर कई बार लातें मारीं. हाथ भी तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: बर्थडे पर पापा ने दी थी चांदी की चेन, स्कूल में टीचर ने उतरवाई... घर आकर 11 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी
इसी के साथ सास ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया. मां को भेजे मैसेज में फसीला ने कहा था कि मैं मरने जा रही हूं, या ये लोग मुझे मार डालेंगे. इस मामले में इरिंजालकुड़ा पुलिस ने फसीला के पति नौफल और उसकी मां रामला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह गिरफ्तारी फसीला के परिजनों के बयान के आधार पर की गई.
परिवार के आरोपों और मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. फसीला का शव त्रिशूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वह एक छोटे बेटे की मां थी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
शिबिमोल