ओडिशा: गंजम में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ओडिशा के गंजम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक छह साल की बच्ची भी शामिल है. शुक्रवार को दिगपहांडी क्षेत्र में एक ऑयल टैंकर ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार टैंकर चालक की तलाश जारी है.

Advertisement
हादसे में तीन की मौत. (Representational image) हादसे में तीन की मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • गंजम,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

ओडिशा के गंजम में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक छह वर्षीय बच्ची भी शामिल है. यह हादसा उस समय हुआ जब एक ऑयल टैंकर ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी. पुलिस ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना गंजाम जिले के दिगपहांडी इलाके में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 39 साल के जी त्रिनाथ रेड्डी, उनकी 18 वर्षीय भांजी वर्षा रेड्डी और छह वर्षीय भांजी रुद्रिका रेड्डी के रूप में हुई है. हादसे के समय त्रिनाथ रेड्डी अपनी दोनों भांजियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को दिगपहांडी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पारिवारिक संबंधियों ने बताया कि वर्षा और रुद्रिका त्रिनाथ रेड्डी की दो बहनों की बेटियां थीं, जो गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आई हुई थीं और जल्द ही अपने-अपने गांव लौटने वाली थीं.

दिगपहांडी थाना प्रभारी पीके पात्रा ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. हालांकि, ऑयल टैंकर का ड्राइवर हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है. शुरुआती जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

ग्रामीणों ने हादसे के बाद प्रशासन से घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में मातम पसरा हुआ है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement