बेंगलुरु के तीन प्रतिष्ठित कॉलेजों को बम की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया है. ईमेल मिलने के बाद कॉलेजों में हड़कंप मच गया है और पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल अधिकारी जांच कर रहे हैं और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरती जा रही है.
इन कॉलेजों को भेजा गया धमकी वाला ईमेल
बम की धमकी वाला ईमेल बेंगलुरु के तीन प्रमुख कॉलेजों को भेजा गया. शुक्रवार को बीएमएस कॉलेज, एमएस रमैया कॉलेज और बीआईटी कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी में कहा गया है कि इन संस्थानों में बम रखे गए हैं. ये कॉलेज सदाशिवनगर, हनुमंत नगर और बसवनगुडी में स्थित हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते फिलहाल घटनास्थल पर हैं और गहन निरीक्षण कर रहे हैं. स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और जांच जारी है. अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं.
दिल्ली के स्कूलों को भी मिली थी बम की धमकी
इससे पहले मई में दिल्ली-NCR के 150 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला था. दरअसल, दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो भेजे गए ईमेल का IP ऐड्रेस रूस का निकला.
पुलिस ने बताया था कि ईमेल भेजने में विदेश के एस्टेब्लिश सर्वर और डार्क वेब का इस्तेमाल हो सकता है. पहले भी कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है और ज्यादातर मामलों में ईमेल भेजने वालों का पता नहीं चलता.
सगाय राज