पराठों की चाह ने ली तीन जानें, मुरथल से लौटते वक्त NH-44 पर स्कूटी और ट्रक की टक्कर... खुशियों की रात बनी मातम

सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 नागल खुर्द फ्लाईओवर पर एक गंभीर हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. मुरथल से लौटते समय मयंक, दीपक और प्रतीक की स्कूटी ट्रक से टकरा गई, जिससे दो की मौके पर और एक की अस्पताल में मौत हुई. मृतक दिल्ली के रोहिणी के कृष्णा विहार के निवासी थे.

Advertisement
कूटी पर सवार तीन दोस्त लौट रहे थे मुरथल से जब ये हादसा हुआ (Photo: Representational) कूटी पर सवार तीन दोस्त लौट रहे थे मुरथल से जब ये हादसा हुआ (Photo: Representational)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं. यह दर्दनाक हादसा नागल खुर्द फ्लाईओवर के पास जलसा, जहां दिल्ली के रोहिणी स्थित कृष्णा विहार इलाके के तीन दोस्त मुरथल ढाबे से वापस लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार, मृतक मयंक, दीपक और प्रतीक देर रात मुरथल गए थे, जहां उन्होंने ढाबे पर पराठे खाए. लौटने के दौरान उनकी स्कूटी नेशनल हाईवे-44 पर एक ट्रक-ट्राले से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर ही मयंक और दीपक की मौत हो गई, जबकि प्रतीक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: ढाबों के लिए प्रसिद्ध है मुरथल, वहां स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. परिजन अस्पताल और थाना पहुंचकर रो-रोकर बुरा हाल थे. स्थानीय लोग भी इस फ्लाईओवर पर सफर की खतरनाक स्थिति को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन तेज रफ्तार रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और ट्रक चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement