हैदराबाद के आठवें निजाम मीर बरकत अली खान का 90 साल की उम्र में निधन

हैदराबाद के आठवें निजाम नवाब मीर बरकत अली खान वालाशन मुकर्रम जाह बहादुर का शनिवार की रात 10:30 बजे निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में तुर्की के इंस्ताबुल में आखिरी सांस ली. उनकी इच्छा के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार भारत के हैदराबाद में किया जाएगा. उनके बेटे उन्हें 17 जनवरी यानी मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक करेंगे.

Advertisement
चार मीनार (सांकेतिक तस्वीर) चार मीनार (सांकेतिक तस्वीर)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

हैदराबाद के आखिरी और आठवें निजाम नवाब मीर बरकत अली खान वालाशन मुकर्रम जाह बहादुर का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद हैदराबाद रियासत से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. नवाब का निधान तुर्की में हुआ है, लेकिन उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें हैदराबाद लाकर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात 10:30 बजे हैदराबाद के निजाम का निधन हुआ. उन्होंने 90 साल की उम्र में तुर्की के इस्तांबुल में आखिरी सांस ली. उनकी इच्छा के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार भारत के हैदराबाद में ही किया जाएगा. उनके बेटे उन्हें 17 जनवरी यानी मंगलवार को अपने पिता के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक करेंगे.

Advertisement

तुर्की के इस्तांबुल से नवाब के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के चौमहल्ला पैलेस लाया जाएगा. अंतिम संस्कार की क्रिया को पूरा करने के बाद आसफ जाही परिवार के मकबरे में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकर्रम जाह का जन्म 6 अक्टूबर 1933 को मीर हिमायत अली खान उर्फ ​​आज़म जाह बहादुर के घर हुआ था. जो मीर उस्मान अली खान के पहले बेटे थे. उनकी मां राजकुमारी दुर्रू शेवर तुर्की के अंतिम सुल्तान (ओटोमन साम्राज्य) सुल्तान अब्दुल मजीद द्वितीय की बेटी थीं. 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी मृत्यु हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement