'PoK में मारे गए लश्कर कमांडर की मौत का बदला था अनंतनाग हमला', आतंकी गुट ने किया दावा

सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के ही एक संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट ने दावा किया कि अनंतनाग में हमला पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मारे गए लश्कर कमांडर रियाज अहमद की हत्या का बदला है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में आतंकियों को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement
शहीद अफसरों की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का तलाशी अभियान जारी है (फाइल फोटो) शहीद अफसरों की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का तलाशी अभियान जारी है (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में बुधवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जाबांज अधिकारी, एक जवान और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शहीद हो गए. सूत्रों के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी लेने वाले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने कहा कि उसने रियाज अहमद की हत्या का बदला लेने के लिए यह हमला किया है. इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लश्कर कमांडर रियाज अहमद की हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

पीओके में हुई थी रियाज की हत्या

लश्कर कमांडर रियाज अहमद, जिसका कोडनेम कासिम था. उसकी 8 सितंबर को पीओके के रावलकोट क्षेत्र में अल-कुदुस मस्जिद के अंदर करीब से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूत्रों के अनुसार, उसकी मौत से लश्कर ए- तैयबा में हडकंप मच गया था, जिसके कारण कोकेरनाग में जवाबी हमला किया गया. अहमद का पिता भी एक आतंकवादी था जो 2005 में मारा गया था.

3 जाबांज अफसर शहीद

कोकेरनाग में यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना वहां अपने संयुक्त उग्रवाद विरोधी अभियान में जुटी हुई थी. गोलीबारी के दौरान पहले अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए.  शहीद अधिकारियों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट के रूप में की गई है. कर्नल सिंह, जो 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे, की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मेजर धोनैक और डीएसपी भट ने बाद में दम तोड़ दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़... कर्नल, मेजर और DSP शहीद

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

इस बीच, कल के हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को "घेर" लिया है. इनमें से एक आतंकी की पहचान उजैर खान के तौर पर हुई है. उजैर खान पर 10 लाख का इनाम है.  फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और यहां रूक-रूक फायरिंग हो रही है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं.' 

ये भी पढ़ें: अनंतनाग एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और DSP शहीद... आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन तेज

कौन था रियाज

आपको बता दें कि पीओके में मारा गया गया रियाज अहमद उर्फ अबु कश्मीर लश्कर का खूंखार कमांडर था, जिसने जनवरी 2023 के धांगरी में हुए बड़े आतंकी हमले की साजिश रच इसे अंजाम तक पहुंचाया था. इस आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी और 13 लोग घायल हुए थे. आतंकियों ने पहले लोगों को गोली मारी उसके बाद आईईडी से बम धमाके किए थे, जिस से काफी नुकसान हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement