तेलंगाना: अस्पताल में भर्ती मरीज को चूहे ने काटा, परिजनों ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

तेलंगाना के कामारेड्डी जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज को चूहे ने काटकर लहूलुहान कर दिया. इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, अभी हॉस्पिटल ने इस मामले में अपना पक्ष सामने नहीं रखा है.

Advertisement
Telangana: अस्पताल में भर्ती मरीज को चूहे ने काटा. (फाइल फोटो) Telangana: अस्पताल में भर्ती मरीज को चूहे ने काटा. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

तेलंगाना के कामारेड्डी जिला अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज को चूहे ने काटकर लहूलुहान कर दिया. इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

मरीज के परिजनों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज शेख मुजीब को इलाज के दौरान चूहों ने काट लिया है, जिससे उनके पैर और हाथों में घाव हो गए हैं. चूहों को काटने के बाद मुजीब का खून बहुत बह गया है. इस वक्त आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

मुजीब के परिवार के सदस्यों ने मरीजों को ऐसी घटनाओं से बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में अभी अस्पताल ने अपना पक्ष सामने नहीं रखा है.

आपको बता दें कि कामारेड्डी जिला अस्पताल में चूहे के द्वारा काटे जाना का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार देश के अलग-अलग हिस्सों से अस्पताल में भर्ती मरीज को चूहों द्वारा काटे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement