तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा, राज्य में नेतृत्व विवाद के चलते छोड़ी पार्टी!

तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह उर्फ टाइगर राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर गोशामहल विधायक राजा सिंह ने राज्य में नेतृत्व विवाद के बीच भाजपा छोड़ने का ऐलान किया है. 

Advertisement
तेलंगाना भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया. (Photo: X/@TigerRajaSingh) तेलंगाना भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया. (Photo: X/@TigerRajaSingh)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह उर्फ टाइगर राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर गोशामहल विधायक राजा सिंह ने राज्य में नेतृत्व विवाद के बीच भाजपा छोड़ने का ऐलान किया है. राजा सिंह ने पर अपने त्यागपत्र की कॉपी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बहुतों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए. मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं, जिनकी हममें पूरी आस्था थी और वे हमारे साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं. जय श्री राम.'

Advertisement

गोशामहल विधायक ने कुछ दिन पहले एक वीडियो मैसेज में भाजपा नेतृत्व से खुद को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी के कई कार्यकर्ता उन्हें फोन करके अध्यक्ष पद पर देखने की इच्छा जता रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह पार्टी हाईकमान से इस पद पर काम करने का अवसर मांग रहे हैं. राजा सिंह ने इस पद पर नियुक्त होने पर अपनी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह पार्टी के भीतर एक समर्पित गोरक्षा विंग की स्थापना करेंगे और गोरक्षा के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए ढाल के रूप में खड़े होंगे. उन्होंने भाजपा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया और पार्टी की पहचान एक हिंदुत्व संगठन के रूप में स्थापित करने की बात कही थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम महिला को 'खुला' का पूरा हक, पति की मंजूरी जरूरी नहीं', तेलंगाना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

एन. रामचंदर राव हो सकते हैं तेलंगाना बीजेपी के नए अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अपने वरिष्ठ नेता एन. रामचंदर राव को तेलंगाना इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के रूप में राव के नाम को मंजूरी दे दी है. हाई कोर्ट के अधिवक्ता और पूर्व विधान परिषद सदस्य (MLC) एन. रामचंदर राव आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अपनी पसंद बता दिए जाने के बाद किसी अन्य नेता के मैदान में उतरने की संभावना नहीं बची थी. हालांकि, केंद्रीय राज्य मंत्री बंदी संजय और भाजपा सांसद ईटाला राजेंद्र और अरविंद धर्मपुरी को इस पद के लिए मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन माना जाता है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के वफादार और विवादों से दूर रहने वाले रामचंदर राव को प्राथमिकता दी. राव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा के कानूनी प्रकोष्ठ में सक्रिय थे. उनके मंगलवार को निर्विरोध तेलंगाजा बीजेपी का अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है.

Advertisement

तेलंगाना में पार्टी हितों पर निजी हित हावी हो गए हैं: राजा सिंह

माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. वर्तमान तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी. किशन रेड्डी को संबोधित अपने त्यागपत्र में राजा सिंह ने कहा कि यह निर्णय लाखों कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात को दर्शाता है, जो हर अच्छे-बुरे समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. राजा सिंह ने लिखा, 'यह फैसला न केवल मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए भी झटका है, जिन्होंने भाजपा का समर्थन किया है. भाजपा की पहली सरकार बनाने के लिए तेलंगाना तैयार था, लेकिन गलत नेतृत्व के चयन ने इसे खतरे में डाल दिया है.' उन्होंने इसे 'पर्दे के पीछे से शो चलाने वाले व्यक्तियों' द्वारा थोपा गया नेतृत्व करार देते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना में पार्टी के हितों पर निजी हित हावी हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं चुप नहीं रह सकता या यह दिखावा नहीं कर सकता कि सब ठीक है.' 

यह भी पढ़ें: शादी के एक महीने बाद दूल्हे की लाश बरामद, तेलंगाना में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, पत्नी और सास पर संदेह

राजा सिंह ने जताई थी तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बनने की इच्छा

Advertisement

अपने त्यागपत्र में राजा सिंह ने स्पष्ट किया कि भले ही वह भाजपा से अलग हो रहे हैं, लेकिन हिंदुत्व की विचारधारा और धर्म की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित है. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी आवाज उठाना जारी रखूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा.' इसे एक कठिन लेकिन जरूरी फैसला बताते हुए उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए. मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो आज निराश महसूस कर रहे हैं.' इससे पहले भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से खुद को तेलंगाना बीजेपी का अध्यक्ष बनाने की अपील करते हुए टी राजा सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा था, 'तेलंगाना भाजपा के लिए तैयार है, लेकिन हमें उस अवसर का सम्मान करने के लिए सही नेतृत्व का चयन करना होगा और उसे हाथ से नहीं जाने देना होगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement