खरगोश का शिकार कर रहे नाबालिग सहित दो की करंट से मौत, खेत मालिक ने कुएं में फेंके शव

17 साल का लड़का अपने दोस्त संग एक खेत के पास खरगोशों का शिकार कर रहा था, तभी वे एक अवैध बिजली की बाड़ के संपर्क में आ गए. इससे दोनों की करंगट लगने से मौत हो गई है.

Advertisement
कुएं से बरामद हुए शव.(Photo:ITG) कुएं से बरामद हुए शव.(Photo:ITG)

प्रमोद माधव

  • तिरुवन्नामलाई,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

एक खेत में खरगोश का शिकार करने गए नाबालिग सहित दो लोगों की अवैध बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से मौत हो गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद खेत मालिक पर दोनों शवों को कुएं में फेंकने का भी गंभीर आरोप लगा है. तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले स्थित चेंगम के नजदीक का यह मामला है.  

यह घटना कुप्पनथम गांव में बाशा के खेत के पास हुई. मृतकों की पहचान समुंडी और एक 17 वर्षीय लड़के के रूप में हुई है. समुंडी और नाबालिग बाशा के खेत के पास खरगोशों का शिकार कर रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान वे खेत की सुरक्षा के लिए लगाई गई अवैध बिजली की बाड़ (Illegal Electric Fence) के संपर्क में आ गए. करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, बिजली का झटका लगने से हुई मौत को छिपाने के लिए उनके शवों को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और खेत मालिक से पूछताछ कर सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement