नशे में नाबालिगों के हमले के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री, 'तमिलनाडु में ड्रग्स कंट्रोल में...'

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमणियम ने तिरुत्तणी में नशे में धुत नाबालिगों द्वारा युवक पर हमले के बाद राज्य में नशे की बढ़ती समस्या पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने नशे पर कड़ी कार्रवाई की है और राज्य में नशे का उपयोग लगभग समाप्त हो चुका है. मंत्री ने पान पराग जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध और सीमाओं पर निगरानी की जानकारी दी.

Advertisement
सीमाओं पर सख्ती, कॉलेजों में जागरूकता: नशे पर तमिलनाडु सरकार का एक्शन प्लान सीमाओं पर सख्ती, कॉलेजों में जागरूकता: नशे पर तमिलनाडु सरकार का एक्शन प्लान

अनघा

  • चेन्नई ,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

तिरुत्तणी में नशे में धुत नाबालिगों द्वारा एक युवक पर हमला किए जाने की घटना के बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमणियम ने राज्य में बढ़ते नशे को लेकर बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि तमिलनाडु में नशे की समस्या को बड़े पैमाने पर काबू में कर लिया गया है.

सुब्रमणियम ने कहा कि मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. उनके मुताबिक तमिलनाडु में अब नशे का इस्तेमाल लगभग खत्म हो चुका है. उन्होंने ये भी दावा किया कि राज्य में पान पराग जैसे नशीले पदार्थ नहीं बिकते जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में ये खुलेआम बेचे जाते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकी जा सके. उन्होंने ये भी कहा कि तमिलनाडु में कैनाबिस (गांजा) की खेती शून्य प्रतिशत है. अगर कोई व्यक्ति सरकार को ऐसी खेती की जानकारी देता है तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा सरकार कॉलेजों और हाई स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक भी कर रही है. 

गौरतलब है कि तमिलनाडु में हाल के महीनों में नशे को लेकर चिंता बढ़ी है, खासकर युवाओं और नाबालिगों से जुड़ी घटनाओं के बाद. तिरुत्तणी में नशे की हालत में नाबालिगों द्वारा एक युवक पर हमला किए जाने की घटना ने इस मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया. राज्य सरकार पहले भी ड्रग्स और नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त रेंख अपनाने का दावा करती रही है. सीमावर्ती इलाकों में निगरानी, पान मसाला और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग, और स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान सरकार की रणनीति का हिस्सा रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान सामने आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement