तमिलनाडु में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के लिए अभी कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी पारा चढ़ने लगा है. अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सांसद ज्योति मणि समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के करूर में 70 साल पुरानी महात्मा गांधी की प्रतिमा को जिला प्रशासन ने हटवा दिया था. इस जगह बापू की एक नई प्रतिमा लगाई जानी है. कांग्रेस सांसद ज्योति मणि और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता जिला प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. शनिवार को करूर लाइट हाउस कॉर्नर पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.
कांग्रेस सांसद ज्योति मणि और अन्य प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने तात्कालिक तौर पर प्रतिमा को रेनोवेट करने का निर्णय ले लिया. इसके लिए कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई. आरोप के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि मुख्यमंत्री अपने करूर दौरे के दौरे पर इसका लोकार्पण कर सकें. कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि जो नया स्ट्रक्चर बनवाया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता काफी खराब है.
कांग्रेस सांसद ज्योति मणि और अन्य नेताओं ने बापू की प्रतिमा के स्ट्रक्चर को कमजोर बताते हुए आरोप लगाया कि यह गिर भी सकती है. प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी जब नहीं माने तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
अक्षया नाथ