'वंदे मातरम को राष्ट्रीय गान के बराबर दर्जा दिया जाए', बोले तमिलनाडु राज्यपाल आर एन रवि

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने 'वंदे मातरम' को राष्ट्रीय गान के बराबर दर्जा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत एक मां है और 'वंदे मातरम' का सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व आज भी छात्रों और जनता के बीच बना हुआ है.

Advertisement
आर एन रवि ने 'वंदे मातरम' को राष्ट्रगान के बराबर मान्यता देने के लिए कहा. (Photo/PTI) आर एन रवि ने 'वंदे मातरम' को राष्ट्रगान के बराबर मान्यता देने के लिए कहा. (Photo/PTI)

अनघा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

तमिलनाडु में राष्ट्रीय प्रतीकों और भाषा के इस्तेमाल को लेकर चल रही राजनीतिक और सांस्कृतिक बहस के बीच राज्यपाल आर एन रवि का एक बयान सामने आया है. उनका कहना है कि देश की राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' को राष्ट्रीय गान के समान दर्जा दिया जाना चाहिए.

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शनिवार (24 जनवरी) को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि एक मां है. रवि ने 'वंदे मातरम' को अधिक मान्यता दिलाने के लिए पुरजोर वकालत की. 

Advertisement

वंदे मातरम के महत्व पर की बात

आर एन रवि के इस संबोधन का हिस्सा बने लोगों ने बताया कि राज्यपाल ने अपने भाषण में सिर्फ 'वंदे मातरम' और उसके महत्व पर बात की. इस दौरान उन्होंने किसी तरह का राजनीतिक बयान नहीं दिया. रवि ने कहा, 'भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं है, ये मां है. दुर्भाग्य से, स्वतंत्रता के बाद हमने इसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया.'

तमिलनाडु के राज्यपाल के मुताबिक 'वंदे मातरम' को राष्ट्रगान के बराबर दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, “वंदे मातरम को राष्ट्रगान के बराबर दर्जा मिलना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से, इसकी उपेक्षा की जाती है. हमें वंदे मातरम को बजाए जाने की जरूरत है.

रवि ने बताया कि 'वंदे मातरम' आज भी छात्रों के बीच काफी पॉपुलर है. उन्होंने कहा, तमिलनाडु में ऐसे स्कूल और कॉलेज हैं जहां 'वंदे मातरम' प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इससे साफ है कि ये गीत आज भी कई लोगों के लिए भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement