फर्टिलिटी क्लिनिक में बच्ची के एग बेचती थी मां, बेटी की शिकायत पर तीन गिरफ्तार

मामला तमिलनाडु के ईरोड का है. यहां एक महिला ने अपनी 13 साल की बेटी का जबरन 8 बार एग डोनेशन कराया. इतना ही नहीं इस काम में उसके साथ प्रेमी और एक अन्य महिला भी शामिल थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • तमिलनाडु के ईरोड का मामला
  • पुलिस ने मां को बेटी का जबरन एग डोनेट कराने के आरोप में किया गिरफ्तार

तमिलनाडु के ईरोड से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने कुछ पैसों के लिए अपनी 13 साल की बच्ची का जबरन 8 बार एग डोनेशन कराया. मां लड़की को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाती थी, जहां उसका एग डोनेशन कराया जाता था. इसके लिए महिला को पैसे मिलते थे. 

पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 3 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इंद्राणी सुधा हॉस्पिटल में दलाल का काम करती थी. वह अपनी बेटी का जबरन एग डोनेशन कराने के लिए हॉस्पिटल ले गई थी. उसने ये सब पैसों के लिए किया. इस दौरान उसके साथ उसका प्रेमी सैयद अली और एक अन्य महिला भी हॉस्पिटल में मौजूद थी.

Advertisement

25000 रुपए के लिए जबरन एग डोनेशन कराया

बताया जा रहा है कि इस काम के लिए महिला को अस्पताल की ओर से 25000 रुपए मिले थे. लेकिन मां का अत्याचार यहीं नहीं थमा, उसने अपनी बेटी का 8 बार एग डोनेशन कराया. जब बेटी से अपनी मां का अत्याचार सहन नहीं हुआ, तो उसने सालेम में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचकर आपबीती बताई. 

इसके बाद रिश्तेदारों की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने गुरुवार को लड़की की मां समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लड़की को सरकारी अस्पताल में एडमिट करा दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि इस केस में अस्पताल की भूमिका का पता चल सके. पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से भी मामले में पूछताछ की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement