'शरबत जेहाद' मामला: बाबा रामदेव के विवादित वीडियो हटाने के बाद पतंजलि ने HC में दायर किया हलफनामा

हमदर्द के वकील ने कोर्ट को बताया कि रूह अफ़ज़ा के खिलाफ रामदेव का वीडियो यूट्यूब से हटाया नहीं गया है, बल्कि वीडियो को सिर्फ प्राइवेट किया गया है, जिसे सब्सक्राइबर्स देख सकते हैं. यह वीडियो आस्था चैनल पर भी दिखाई दे रहा है.

Advertisement
स्वामी रामदेव 'शरबत जेहाद' मामला स्वामी रामदेव 'शरबत जेहाद' मामला

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

स्वामी रामदेव द्वारा रूह अफ़ज़ा के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी से जुड़े मामले में नया अपडेट आया है. पतंजलि और बाबा रामदेव ने विवादित वीडियो हटाने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. रामदेव के वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि कोर्ट के द्वारा दिए गए 24 घंटे के वक्त के अंदर विवादित वीडियो हटा लिया जाएगा, फिलहाल वीडियो को प्राइवेट कर दिया गया है.

Advertisement

हमदर्द के वकील ने कोर्ट को बताया कि रूह अफ़ज़ा के खिलाफ रामदेव का वीडियो यूट्यूब से हटाया नहीं गया है, बल्कि वीडियो को सिर्फ प्राइवेट किया गया है, जिसे सब्सक्राइबर्स देख सकते हैं. यह वीडियो आस्था चैनल पर भी दिखाई दे रहा है.

दिल्ली HC ने क्या कहा?

दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी. रूह अफ़ज़ा से 'शरबत जेहाद' वाली स्वामी रामदेव की विवादित टिप्पणी को चुनौती देने वाली अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को अवमानना नोटिस जारी किया था.

दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस अमित बंसल की अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि स्वामी रामदेव प्रथम दृष्टया अदालत के पिछले आदेश की भी अवमानना कर रहे हैं. अदालत हमदर्द की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. याचिका में रामदेव की 'शरबत जिहाद' वाली टिप्पणी को चुनौती दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब जया ने बच्चन परिवार में ऐश्वर्या का किया था स्वागत, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, छलके आंसू

स्वामी रामदेव के वकील को संबोधित करते हुए कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे रामदेव पर किसी का काबू नहीं है. यह टिप्पणी अदालत ने तब की जब हमदर्द के वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत को बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद रामदेव ने एक नया और वैसे ही अंदाज का वीडियो डाला है. वो भी वायरल हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement