पेगासस जांच रिपोर्ट मामले पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

पेगासस जासूसी मामले की जांच करने वाली कमेटी ने 2022 में ही रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसमें कमेटी ने अपनी तरफ से जांचे गए किसी भी मोबाइल में पेगासस स्पाइवेयर होने की पुष्टि नहीं की थी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (तस्वीर: PTI) सुप्रीम कोर्ट (तस्वीर: PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:52 AM IST

पेगासस जासूसी मामले में सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई समिति की रिपोर्ट जारी करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय की है. मामले पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह की बेंच के समक्ष पेगासस मामले में दाखिल याचिकाओं मे से एक 
याचिका के लिए पेश वकील श्याम दीवान ने इस मामले से जुड़ी सीलबंद लिफाफे में रखी गई समिति की रिपोर्ट जारी करने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए तत्काल आदेश जारी किए जाएं.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि वक्त की कमी की वजह से आज इस मामले पर सुनवाई मुमकिन नहीं है. हम इस मामले पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेंगे.

2022 में ही सौंपी गई थी रिपोर्ट

दरअसल, पेगासस जासूसी मामले की जांच करने वाली कमेटी ने 2022 में ही रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसमें कमेटी ने अपनी तरफ से जांचे गए किसी भी मोबाइल में पेगासस स्पाइवेयर होने की पुष्टि नहीं की थी. कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसे लोगों की तरफ से कुल 29 फोन दिए गए और पांच फोन मे मालवेयर होने का अंदेशा पाया गया लेकिन यह तय नहीं हो पाया कि यह पेगासस ही है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के टेक्सास में 90 फीट ऊंची बजरंग बली की मूर्ति, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी-पेगासस ही इससे ऊंचे

इसके अलावा कमेटी ने रिपोर्ट को लेकर भविष्य के लिए कुछ सिफारिशें भी दी थीं, जिसमें कहा गया था कि लोगों की निजता के मद्देनजर मोबाइल फोन की जांच में मिली तथ्यों को प्रकाशित न किया जाए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. इसी को आधार बनाकर रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement