'ऐसी अर्जी से सुरक्षा बलों का मनोबल ना गिराएं, यह सही वक्त नहीं...' पहलगाम से जुड़ी अर्जी पर सुनवाई से SC का इनकार

जस्टिस सूर्यकांत ने फटकार लगाते हुए कहा कि हम ऐसे मामलों के विशेषज्ञ कब से हो गए? हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज कैसे रक्षा मामलों के विशेषज्ञ हो सकते हैं?

Advertisement
पहलगाम हमले के मद्देनजर डल झील के किनारे निगरानी में लगा सेना का जवान (तस्वीर: PTI) पहलगाम हमले के मद्देनजर डल झील के किनारे निगरानी में लगा सेना का जवान (तस्वीर: PTI)

अनीषा माथुर / सृष्टि ओझा / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. मामले की जांच रिटायर्ड जजों की निगरानी में कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए मांग खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि यह वक्त अर्जी दाखिल करने का नहीं है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि ऐसी याचिकाओं से सुरक्षा बलों का मनोबल ना गिराएं.

Advertisement

जस्टिस सूर्यकांत ने फटकार लगाते हुए कहा कि हम ऐसे मामलों के विशेषज्ञ कब से हो गए? हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज कैसे रक्षा मामलों के विशेषज्ञ हो सकते हैं? ये ऐसी याचिकाओं के लिए कतई उचित समय नहीं है.

'इस तरह की याचिका से बचें...'

कोर्ट ने कहा कि हमारा काम तो विवादों का निपटारा करना है. याचिकाकर्ता ने याचिका वापस लेने की गुजारिश करते हुए कहा कि वो तो छात्रों के लिए कोर्ट आए थे. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपकी याचिका में छात्रों के लिए एक भी प्रार्थना नहीं है.

कोर्ट की फटकार पर याचिकाकर्ता ने अर्जी वापस लेने की बात कही तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इनको हाई कोर्ट जाने से भी रोका जाए. 

यह भी पढ़ें: केवल पहलगाम ही नहीं कश्मीर के ये टूरिस्ट प्लेस भी थे आतंकियों के निशाने पर, 3 इलाकों में की थी रेकी

Advertisement

फटकार और नसीहत के साथ याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की याचिका दाखिल करने से बचें. आप सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज से जांच कराना चाहते हैं? मामले की गंभीरता को तो समझें.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश के हर नागरिक के लिए ये कठिन समय है. मामले की गंभीरता और वक्त की नजाकत को समझिए. 

याचिका में क्या मांगें थीं?

याचिका में पहलगाम हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई थी. इसके अलावा याचिका में केन्द्र, जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश, सीआरपीएफ , NIA को जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश देने की मांग भी गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement