भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नए विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम की लॉन्च का ऐलान किया. इस ऐप को सुस्वागतम नाम दिया गया है. इस ऐप के जरिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में शामिल होना आसान हो जाएगा. ऐप से सुनवाई में शामिल होने के लिए जरूरी एंट्री पास आसानी से बन जाएगा. अब सुनवाई के लिए एंट्री पास बनवाने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट सुस्वागतम के जरिए एंट्री पास के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. इसके जरिए विजिटर्स एक दिन पहले ही ऑनलाइन पास हासिल कर सकते है. सु-स्वागतम ऐप से वकील, याचिकाकर्ता, क्लर्क, विजिटर और मीडियाकर्मी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सुप्रीम कोर्ट का एंट्री पास बनवा सकेंगे. हालांकि, इसके लिए सुरक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
CJI ने अनुच्छेद 370 पर आज सुनवाई शुरू होने से पहले इस ऐप के लॉन्च होने की जानकारी दी. SG ने भी इस पहल के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया. ऐप से एंट्री पास बन जाएगा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में एंट्री के वक्त विजिटर की वास्तविक समय में फोटो-पहचान की जाएगी.
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताया कि सु-स्वागतम पोर्टल 25 जुलाई से एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है, और अब तक इससे 10 हजार पास बनाए जा चुके हैं. पोर्टल के इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए एक ट्यूटोरियल वीडियो भी सुप्रीम कोर्ट ऐप और पोर्टल पर डाला गया है. इसके अलावा वकील और विजिटर किसी भी समस्या के लिए ई-सेवा केंद्र से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
संजय शर्मा / अनीषा माथुर