शिवराज सिंह के बेटे ने MP में शुरू किया नया डेयरी ब्रांड 'Samooh', आगे ये हैं प्लान

सुंदर डेयरी के संस्थापक और प्रमोटर कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि समूह एक उच्च गुणवत्ता वाला डेयरी उत्पाद है, जो लोगों को प्रेरित करेगा. कार्तिकेय ने बताया कि कंपनी ने दूध खरीदने के लिए कई महिला-केंद्रित ग्राम संग्रह केंद्र बनाए हैं, जिन्हें महिला किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के माध्यम से सुगम बनाया जा रहा है.

Advertisement
Kartikey Singh Chouhan (File Photo) Kartikey Singh Chouhan (File Photo)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने अपनी डेयरी फर्म के तहत एक नया डेयरी ब्रांड 'समूह (Samooh)' लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी सुंदर फूड्स एंड डेयरी (SUFODA) की तरफ से बताया गया कि उनका लक्ष्य पूरे राज्य में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है. इसे ध्यान में रखते हुए ही इस ब्रांड को दुग्ध दिवस के दिन लॉन्च किया गया.

Advertisement

सुंदर डेयरी के संस्थापक और प्रमोटर कार्तिकेय सिंह चौहान ने बताया कि समूह एक उच्च गुणवत्ता वाला डेयरी उत्पाद है, जो लोगों को प्रेरित करेगा. कार्तिकेय ने बताया कि कंपनी ने दूध खरीदने के लिए कई महिला-केंद्रित ग्राम संग्रह केंद्र बनाए हैं, जिन्हें महिला किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के माध्यम से सुगम बनाया जा रहा है. उत्पादों की डिलीवरी पूरी तरह से महिलाएं ही करती हैं.

दूध के अलावा ये आइटम्स भी बनाती है कंपनी

इस ब्रांड में समूह गोल्ड मिल्क, समूह स्टैंडर्ड मिल्क, समूह टोन्ड मिल्क और समूह टी स्पेशल मिल्क जैसे ताजा दूध के पैक शामिल हैं. इसके साथ ही दही, छाछ और लस्सी जैसे अन्य उत्पाद भी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा, यह घी, श्रीखंड, मिठाई और पनीर जैसे प्रोडक्ट भी बनाता है.

महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

Advertisement

कंपनी के सह-संस्थापक कुणाल सिंह चौहान ने बताया,'हम मध्य प्रदेश में अपने उत्पाद रेंज और वितरक पहुंच का विस्तार कर रहे हैं. जल्द ही, पूरे राज्य में उपभोक्ता 'समूह' से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दूध उत्पादों का आनंद ले सकेंगे और महिला सशक्तिकरण के मिशन को आगे बढ़ा सकेंगे'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement