Karnataka Hijab row: हिजाब को लेकर प्रदर्शन जारी, DC बोले- हंगामा करने वाले छात्रों पर होगा एक्शन

Karnataka Hijab row: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर कई जगह पर प्रदर्शन जारी है. शिवमोगा जिले के डीसी ने कहा है कि इस विवाद पर हंगामा करने वाले छात्रों पर एक्शन होगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

नोलान पिंटो

  • बैंगलुरु,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • कर्नाटक में कई दिनों से चल रहा है हिजाब विवाद
  • हाई कोर्ट में सुनवाई जारी

Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब को लेकर उठे विवाद पर हंगामा जारी है. शनिवार को रिपोर्ट आई कि शिवमोगा जिले में हिजाब विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे 58 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है. इस रिपोर्ट पर जब आजतक ने शिवमोगा के डीसी से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी भी एक्शन से इनकार किया. 

शिवमोगा के डीसी ने कहा कि उन्होंने स्कूल के प्रिसिंपल से बात की और उनसे निलंबन ऑर्डर की मांग की. लेकिन प्रिंसिपल ने ऐसे किसी भी आदेश जारी करने से इनकार किया. हालांकि डीसी ने कहा कि अगर छात्र गलत व्यवहार करते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट क्लास में हिजाब पहनने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर उन्होंने प्रदर्शन कर दिया. स्टूडेंट्स का कहना था कि हम मर जाएंगे, लेकिन हिजाब नहीं छोड़ेंगे. वहीं अन्य प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट में भी इस मामले नियमित सुनवाई हो रही है. लिहाजा कोर्ट ने अंतिम फैसला आने तक हिजाब, बुर्का, भगवा गमछे आदि धार्मिक वस्त्रों को पहनने पर पाबंदी लगाई है. इस पर अल्पसंख्यक कल्याण हज और वक्फ विभाग के सचिव मेजर पी मणिवन्नन ने कहा कि उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ का अंतरिम आदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत चलने वाले आवासीय स्कूलों पर भी लागू होता है. 

कर्नाटक अल्पसंख्यक विभाग ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि हम राज्य सरकार और उनके सभी हितधारकों से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने और छात्रों को जल्द से जल्द कक्षाओं में लौटने की अनुमति देने का अनुरोध करते हैं. साथ ही सभी याचिकाओं पर विचार करने के दौरान अगले आदेश किसी भी शैक्षणिक संस्थान में भगवा गमछे, दुपट्टा, हिजाब, धार्मिक झंडे या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

इनपुट- पार्थजीत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement