scorecardresearch
 

कुवैत में भारतीय दूतावास ने शशि थरूर पर साधा निशाना, भारत विरोधी ट्वीट को किया था रीट्वीट

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक पाकिस्तानी एजेंट द्वारा किए गए ट्वीट को रीट्वीट कर दिया. भारत विरोधी ट्वीट करने पर कुवैत में भारतीय दूतावास ने शशि थरूर की आलोचना की है.

Advertisement
X
शशि थरूर ने किया था भारत विरोधी ट्वीट को रीट्वीट
शशि थरूर ने किया था भारत विरोधी ट्वीट को रीट्वीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिजाब विवाद पर पाकिस्तानी एजेंट ने किया था भारत विरोधी ट्वीट
  • शशि थरूर ने किया रीट्वीट

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) के चलते कुवैत में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को एक पाकिस्तानी एजेंट द्वारा भारत विरोधी (Anti Indian) ट्वीट को रीट्वीट करने पर फटकार लगाई. साथ ही इस तरह के भारत विरोधी चीजों तो प्रोत्साहित नहीं करने की सलाह दी.

पाकिस्तानी एजेंट ने किया था ट्वीट

दरअसल, कुवैत से एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया था कि शक्तिशाली कुवैती सांसदों के एक समूह ने सरकार से मांग की है कि वह भारत की सत्ता पर काबिज़ भाजपा के किसी भी सदस्य के कुवैत में प्रवेश करने पर तुरंत प्रतिबंध लगाएं. हम मुस्लिम लड़कियों को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित होते हुए नहीं देख सकते. ये Ummah के एकजुट होने का समय है.

शशि थरूर ने किया रीट्वीट

इस ट्वीट को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रीट्वीट करते हुए लिखा- 'घरेलू कार्रवाइयों का अंतरराष्ट्रीय असर होता है. मैं खाड़ी में रहने वाले अपने दोस्तों से भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया पर उनकी बेचैनियों के बारे में सुनता हूं. इसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई तो दूर प्रधानमंत्री निंदा तक नहीं करते. हमें भारत पसंद है. लेकिन ऐसे हालात न बनाएं कि हम आपको दोस्त न बना सकें.'

Advertisement

 

शशि थरूर को दी ये सलाह 

शशि थरूर के इस ट्वीट पर कुवैत में भारतीय दूतावास ने नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से थरूर पर निशाना साधते हुए कहा, 'भारतीय संसद के एक माननीय सदस्य को एक पाकिस्तानी एजेंट द्वारा भारत विरोधी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए देखकर दुख हुआ. ये वह पाकिस्तानी एजेंट है जिसे भारत  विरोधी गतिविधियों के लिए 'शांति का दूत' नाम के पाकिस्तानी पुरस्कार मिला था. हमें ऐसे भारत विरोधी तत्वों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.'

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी भारतीय दूतावास के ट्वीट को रीट्वीट किया. हालांकि, कुछ बिना पुष्टि वाले ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए ट्वीट में यह भी दावा किया गया है कि कुवैत में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया.

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कर्नाटक में चल रहे ड्रेस कोड विवाद पर कुछ देशों की आलोचना पर अपना रुख दोहराया और कहा कि आंतरिक मुद्दों पर बाहरी लोगों की टिप्पणी स्वीकार्य नहीं होगी. 

 

Advertisement
Advertisement