पटना के वेटरनरी कॉलेज में गुरुवार शाम हुई गोलीबारी की घटना ने कॉलेज कैंपस में हड़कंप मचा गया. इस घटना के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों छात्र प्रदर्शन करते हुए भारी हंगामा किया. छात्रों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है और कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक ये प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहे हैं. वहीं, किसी भी आपात स्थिति से निपटने और सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
विवाद के बाद फायरिंग
दरअसल, गुरुवार शाम को करीब 5 से 6 बजे के करीब पटना के एयरपोर्ट थाना इलाके में स्थित वेटरनरी कॉलेज के ग्राउंड में सेकंड ईयर के छात्र मयंक कुमार को गोली मार दी. हाथ में गोली लगने के बाद मयंक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुरुआती जांच के अनुसार, कुछ दिनों पहले मयंक का कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस को शक है कि इसी विवाद के चलते फायरिंग की गई है.
घटना के बाद फैला आक्रोश
गोलीबारी की इस घटना के बाद वेटरनरी कॉलेज के छात्रों में आक्रोश फैल गया. शुक्रवार सुबह से ही वेटनरी छात्रों ने कॉलेज कैंपस में हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों ने स्थानीय लोगों पर मारपीट और गोलीबारी करने का आरोप लगाया है और इसके विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. प्रदर्शनकारी छात्र हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.
'हमारे मांगें पूरी करे कॉलेज प्रशासन'
छात्रों ने कहा कि कॉलेज कैंपस में बाहरी लोगों का आना-जाना और इस तरह की हिंसक घटनाएं उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, 'हम फायरिंग की घटना को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं...हम चाहते हैं कि कॉलेज प्रशासन हमारी मांगें पूरी करे. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, प्रदर्शन जारी रहेगा.'
एक अन्य छात्र ने कहा, 'हम यहां पढ़ने आए हैं, लेकिन कैंपस में ऐसी घटनाएं हमें डर में जीने को मजबूर कर रही हैं. प्रशासन और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.'
रोहित कुमार