महिला आरक्षण बिल की राह में अब भी कई रोड़े, 2029 से पहले देशभर में नहीं हो पाएगा लागू!

नए संसद भवन में लोकसभा की पहली बैठक में पहले विधायी कार्य के तौर पर इस पहले विधेयक में काफी पेचीदगी है. कारण, इस संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए को लोकसभा के सदन ने ध्वनि मत से मंजूरी दे दी लेकिन इसके अभी पास होने पर ही काफी बखेड़ा होगा.

Advertisement
नई संसद भवन विधेयक को चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है नई संसद भवन विधेयक को चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

महिला आरक्षण के लिए संसद में पेश नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पर फिलहाल तो अनिश्चय की तलवार है. नए संसद भवन में लोकसभा की पहली बैठक में पहले विधायी कार्य के तौर पर इस पहले विधेयक में काफी पेचीदगी है. कारण, इस संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए को लोकसभा के सदन ने ध्वनि मत से मंजूरी दे दी लेकिन इसके अभी पास होने पर ही काफी बखेड़ा होगा. 

Advertisement

विधयेक के पास होने के बाद भी इसके पूरे देश में यानि संसदीय चुनाव के लिए लागू होने की राह 2029 तक ही बन पाएगी. क्योंकि इसके लिए लोकसभा सीटों के परिसीमन की शर्त है. परिसीमन के लिए वैधानिक प्रक्रिया की शुरुआत होने के बाद ही कम से कम दो साल तो लग ही जाएंगे. इसके प्रावधान भी शुरुआती तौर पर 15 साल के लिए होंगे.  

अभी तो ये भी स्पष्ट नहीं है कि परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद से जिन विधानसभाओं के चुनाव होंगे तो वहां क्या ये प्रावधान लागू होंगे? कोटे में कोटा की व्यवस्था कैसी होगी? यानि अनुसूचित जातियों और जनजातियों के साथ अन्य पिछड़ी जातियों को मिल रहे कोटे में महिलाओं को आरक्षण का लाभ देने की प्रक्रिया क्या होगी? इसके अलावा भी कई क़ानूनी और संवैधानिक पेचीदगी है.  

Advertisement

परिसीमन की बात करें तो निर्वाचन आयोग का साफ कहना है कि हम तो हमेशा तैयार रहते हैं. सरकार  को विधायी और नीतिगत फैसला लेना है. हमारी भूमिका तो उसके बाद शुरू होगी. पहले परिसीमन आयोग बनाया जाएगा. सरकार जब आयोग बनाकर अधिसूचना जारी करेगी उसके बाद आयोग की सहयोगात्मक भूमिका शुरू होगी. हम इसके लिए हमेशा तैयार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement