Karnataka: संपत्ति के लालच में सौतेली मां की क्रूरता... 6 साल के मासूम बच्ची को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मार डाला

कर्नाटक के बीदर में सौतेली मां ने 6 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मार डाला. आरोपी राधा ने घटना को हादसा बताकर छिपाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज में उसकी करतूत सामने आ गई. बच्ची की दादी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने राधा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने संपत्ति विवाद की वजह से वारदात कबूल की.

Advertisement
 (Photo: AI-generated) (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • बीदर,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

कर्नाटक के बीदर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेली मां ने अपनी छह वर्षीय बेटी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

घटना 27 अगस्त को आदर्श कॉलोनी में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम राधा है, जो बीस वर्ष की उम्र में ही इस खौफनाक वारदात में शामिल पाई गई. राधा ने अपनी सौतेली बेटी शन्वी को खुले छत से धक्का देकर मार डाला और पूरे मामले को हादसा बताने का नाटक रचा. शुरुआत में बच्ची के पिता सिद्धांत ने अपनी दूसरी पत्नी राधा की बात पर भरोसा की.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! बीदर के अस्पताल में बेड की कमी, फुटपाथ पर सोने को मजबूर कोरोना मरीज

इसके बाद उसने 28 अगस्त को गांधीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी गलती से फिसलकर गिर गई और उसकी मौत हो गई. मामले में मोड़ तब आया जब शनिवार को एक पड़ोसी ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा. फुटेज में राधा को बच्ची के साथ छत पर जाते और उसे जानबूझकर धक्का देते हुए साफ देखा गया.

Advertisement

इसके बाद मृतका की दादी की शिकायत पर राधा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका की मां का निधन 2019 में बीमारी से हो गया था. इसके बाद सिद्धांत ने राधा से दूसरी शादी की और उनसे जुड़वां बच्चे भी हुए.

संपत्ति केवल अपने बच्चों में बंटे

पूछताछ में राधा ने कबूल किया कि उसने शन्वी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह चाहती थी कि पति की संपत्ति केवल उसके अपने बच्चों में बंटे. इस सनसनीखेज खुलासे से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement