विश्व की सब से ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को तकरीबन 7 महीने बाद 17 अक्तूबर से लोग फिर से देख सकेंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च में इस प्रतिमा स्थल को बंद कर दिया गया था. गुजरात में आज से सिनेमाघर, मनोरंजन पार्क और स्वीमिंग पूल खुल रहे हैं.
17 अक्टूबर से ही गुजरात में नवरात्रि का त्योहार भी शुरू हो रहा है. इसकी वजह से यहां अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश में सबसे पैसे कमाने वाले पर्यटन स्थल के तौर पर शामिल है. गुजरात सरकार ने कोरोना के बाद यहां आने से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को फिर से खोलने के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों को पूरा करने के लिए यहां रोजाना केवल ढाई हजार आगंतुकों को ही आने की इजाजत होगी, इसमें से भी केवल 500 लोगों को ही 193 मीटर उंची गैलरी तक जाने की अनुमति होगी.
टिकट दो घंटे के स्लॉट में उपलब्ध होंगे और इन्हें अधिकृत वेबसाइट एसओयूटिकट डॉट इन से लिया जा सकेगा. टिकट खिड़कियों से टिकट जारी नहीं किए जाएंगे. पर्यटकों को सभी बुनियादी कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करना अनिवार्य होगा.
गौरतलब है कि, इससे पहले ही नर्मदा निगम के द्वारा यहां पर बनाए गए सफारी पार्क को शुरू कर दिया गया था. साथ ही एकता मॉल, न्यूट्रीशन पार्क को भी शुरू कर दिया गया है. वैसे अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शुरू होने से माना जा रहा है कि यहां सैलानी खुद को सुरक्षित महसूस कर पर्यटन का आनंद ले सकेंगे.
साथ ही 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केवड़िया साइट का दौरा करने की उम्मीद है. जल्द ही केवडिया से अहमदाबाद की साबरमती तक सीप्लेन सर्विस की भी शुरुआत होगी.
गोपी घांघर