राजनीति में आएंगी सोनू सूद की बहन मालविका, एक्टर ने कांग्रेस और AAP दोनों की तारीफ की

सोनू सूद ने राजनीति में शामिल होने के इरादे से इनकार करते हुए कहा कि उनके परिवार की रुचि शिक्षा और स्वास्थ्य में है और वे पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहते हैं. हालांकि, सोनू सूद ने कहा कि वे ऐसे किसी भी संगठन में शामिल हो सकते हैं, जो उन्हें लोगों के लिए काम करने की आजादी देगा.

Advertisement

मनजीत सहगल

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • सोनू सूद बोले- लोगों की सेवा करना चाहता हूं
  • सोनू ने कहा- कांग्रेस और आप दोनों पार्टी अच्छी

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया. हालांकि, सूद ने कहा कि उनकी बहन मालविका राजनीति में उतरेंगी.

सोनू सूद ने बताया कि उनकी बहन मालविका किस पार्टी में शामिल होंगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया. 

सोनू सूद ने राजनीति में शामिल होने के इरादे से इनकार करते हुए कहा कि उनके परिवार की रुचि शिक्षा और स्वास्थ्य में है और वे पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहते हैं. हालांकि, सोनू सूद ने कहा कि वे ऐसे किसी भी संगठन में शामिल हो सकते हैं, जो उन्हें लोगों के लिए काम करने की आजादी देगा. 

Advertisement

पार्टी अहम नहीं, नीति अहम- सोनू सूद

उन्होंने कहा, मैं ऐसे किसी भी मंच से जुड़ जाऊंगा, जहां काम करने की स्वतंत्रता हो और कोई टांग खिचाई न हो. ये मंच राजनीतिक और गैर राजनीतिक हो सकता है. जब सोनू सूद से पूछा गया कि मालविका सूद किस पार्टी में शामिल होंगी, उन्होंने कहा, 'पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि नीति है. मेरी बहन लोगों और समाज की सेवा करेगी. हालांकि, उन्होंने कहा, कांग्रेस और आप दोनों पार्टी अच्छी हैं. 

कंगना रनौत को पद्म श्री मिला, आपके नाम पर क्यों विचार नहीं हुआ? जवाब में क्या बोले एक्टर सोनू सूद

सोनू सूद ने पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. सोनू सूद ने कहा कि वे आने वाले दिनों में शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल से भी मिलेंगे. सोनू सूद ने लोगों से अपील की कि वे उनकी बहन का समर्थन करें. 

Advertisement

आईटी छापे पर क्या बोले सोनू सूद?

सोनू सूद के ठिकानों पर हाल ही में आईटी के छापे पड़े थे. सोनू सूद ने इसे परीक्षा की घड़ी बताया. उन्होंने कहा, इससे लोगों के लिए मेरी सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सोनू सूद ने किसानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, मैं किसानों का समर्थन करता हूं. उन्हें उनके हक मिलने चाहिए. क्योंकि हम उनकी वजह से खा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement