पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पंचायत सदस्य के बेटे की हत्या, इलाके में तनाव

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पंचायत सदस्य के बेटे की हत्या कर दी गई जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत सदस्य का बेटा जब चाय की दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान वहां बदमाश पहुंच गए और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
पंचायत सदस्य के बेटे की हत्या पंचायत सदस्य के बेटे की हत्या

aajtak.in

  • मुर्शिदाबाद,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पंचायत सदस्य के बेटे की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. खरग्राम थाना क्षेत्र के रूहीग्राम में पंचायत सदस्य के बेटे का कत्ल किया गया है.

मृतक का नाम हुमायूं कबीर खमारू है जिसकी उम्र 36 साल थी. मृतक पंचायत सदस्य (कांग्रेस) सनोवरा बीबी का पुत्र था. बताया जा रहा है कि यह हत्या कांडी अनुमंडल पंचायत बोर्ड गठन के पहले दिन हुई.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को ही शाडोल पंचायत के बोर्ड का गठन हुआ था और शाम को एक विजय जुलूस निकाला गया था. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुलूस के बाद पंचायत सदस्य का बेटा कबीर खमारू गांव की एक चाय दुकान पर बैठा हुआ था.

बताया जा रहा है कि बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने अचानक उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसके बाद पंचायत सदस्य के बेटे कबीर खमारू को खारग्राम ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत और गंभीर हो गई.

इसके बाद उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि 8 जून को नामांकन दाखिल करने के पहले दिन भी एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement