पश्चिम बंगाल: BSF जवान ने अकेले तस्करों को दी खुली चुनौती, एक को मार गिराया

जानकारी मिली है कि ये घटना सुबह तड़के 3.15 पर हुई थी जब सीमा पर तैनात एक जवान ने देखा कि दो ग्रुप बड़ी संख्या में तारबंदी के नजदीक पहुंच गए थे. जवान के मुताबिक तस्करों के पास धारदार हथियार और तारबंदी को काटने वाले औजार मौजूद थे.

Advertisement
BSF जवान की बहादुरी से डरे तस्कर ( सांकेतिक फोटो- Reuters) BSF जवान की बहादुरी से डरे तस्कर ( सांकेतिक फोटो- Reuters)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • BSF जवान की बहादुरी से डरे तस्कर
  • जवान ने अकेले तस्करों को दी थी खुली चुनौती
  • एक तस्कर को मार गिराया गया

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा पर तस्करों के कई गुट सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी होती रहती है. शनिवार सुबह भी नदिया में तस्करों द्वारा दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों और अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थों की जबरन तस्करी करने की कोशिश की गई थी.

लेकिन क्योंकि सीमा पर बीएसएफ के जवान मुस्तैद रहे, ऐसे में तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें वहां से भागना पड़ा. इस घटना में एक बीएसएस जवान घायल हुआ है, वहीं एक तस्कर की मौत भी हो गई है.

Advertisement

BSF जवान की बहादुरी से डरे तस्कर

जानकारी मिली है कि ये घटना सुबह तड़के 3.15 पर हुई थी जब सीमा पर तैनात एक जवान ने देखा कि दो ग्रुप बड़ी संख्या में तारबंदी के नजदीक पहुंच गए थे. जवान के मुताबिक तस्करों के पास धारदार हथियार और तारबंदी को काटने वाले औजार मौजूद थे.

जब जवान ने उन तस्करों को चुनौती देने का प्रयास किया, तब उन तस्करों की तरफ से लाठी ठंडे चलाए गए. उस जवान पर भारी संख्या में पत्थर भी फेंके गए. बाद में आत्मरक्षा में जवान द्वारा भी दो बार फायर किया गया. पहले उनकी तरफ से हवा में गोली चलाई गई, लेकिन जब तस्करों ने अपना हमला जारी रखा, तब जवान ने एक गोली उनकी तरफ भी चला दी. उस फायर में एक तस्कर घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

एक तस्कर को मार गिराया

मृत तस्कर की पहचान आशिक हल्सना के रूप में हुई और उसकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. स्थानीय लोगों ने बताया है कि मृत तस्कर का सगा चाचा फिरोज भी तस्करी के धंधे में शामिल है और कई नौजवानों को इसमें जोड़ता रहता है. उसी ने अपने भतीजे को भी तस्करी के धंधे में शामिल किया था जिसकी अब मौत हो गई है. अभी के लिए चपरा पुलिस द्वारा मृत तस्कर के शव को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement