'भगवा झंडे के साथ जय श्रीराम कहें...', वायनाड पहुंचीं स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को चुनौती

स्मृति ईरानी ने कहा कि बुधवार को कांग्रेस की नामांकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडे छिपाए गए. ये दिखाता है कि या तो राहुल गांधी मुस्लिम लीग के समर्थन से शर्मसार हैं या फिर उत्तर भारत में मंदिरों का दौरा करने के दौरान वो मुस्लिम लीग के साथ अपने संबंध को छिपाना चाहते हैं.

Advertisement
Union Minister Smriti Irani Union Minister Smriti Irani

मौसमी सिंह

  • अमेठी,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सामने बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष के. सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है. सुरेंद्रन ने गुरुवार को वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनके साथ थीं. यहां स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

स्मृति ईरानी ने कहा कि बुधवार को कांग्रेस की नामांकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडे छिपाए गए. ये दिखाता है कि या तो राहुल गांधी मुस्लिम लीग के समर्थन से शर्मसार हैं या फिर उत्तर भारत में मंदिरों का दौरा करने के दौरान वो मुस्लिम लीग के साथ अपने संबंध को छिपाना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे वायनाड आकर हैरानी हुई कि PFI जैसे आतंकी संगठन पर बैन लगने के बाद भी राहुल गांधी उनके पॉलिटिकल फ्रंट SDPI से समर्थन ले रहे हैं. हर उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेनी होती है. लेकिन राहुल गांधी ने SDPI से समर्थन लेकर भारतीय संविधान के प्रति अपनी शपथ को गलत ठहराया.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर मुस्लिम लीग के समर्थन से इतने शर्मसार हैं कि अपनी नामांकन रैली में झंडा छिपा रहे हैं तो उन्हें पार्टी का समर्थन भी ठुकरा देना चाहिए.

ईरानी ने कहा कि दिल्ली में गले मिल रहे हैं और केरल में भीख मांग रहे हैं, जिसे समझने की जरूरत है. गठबंधन के नेता दिल्ली में मिलते हैं तो कोई दुश्मनी नहीं दिखती, लेकिन जब बात वायनाड सीट की आती है तो होड़ मच जाती है. स्मृति ईरानी ने कहा कि इनसे पूछिए कि आपका नेता कौन है. आपका प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है. अगर इंडी अलायंस में राहुल गांधी की स्वीकार्यता नहीं है तो उन्हें वायनाड में स्वीकार्यता कैसे मिल जाएगी. 

Advertisement

ईरानी ने सवाल किया कि राहुल गांधी जब दक्षिण भारत में राजनीति करते हैं तो सनातन धर्म के खिलाफ बातें करते हैं, फिर चुनाव के वक्त उत्तर भारत में मंदिर क्यों जाते हैं? 

ईरानी ने कहा कि कल वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो में मुस्लिम लीग का झंडा नहीं था. ये उत्तर भारत में आकर कहेंगे हैं कि वे भगवान राम के भक्त है. मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि भगवा झंडे के साथ श्रीराम कहें.

अमेठी को लेकर कही ये बात?

वायनाड पहुंची स्मृति ईरानी ने अमेठी को लेकर भी बात की. 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराया था. इस बार भी ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे क्षेत्र से आई हूं, जहां पचास साल गांधी परिवार का राज रहा है. वहां स्वयंसेवक होने का मतलब मौत को घर लाना होता था.

उन्होंने कहा कि अमेठी में चार लाख परिवारों को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार शौचालय मिले. अब मैंने सुना है कि वे वायनाड को अपना परिवार बता रहे हैं. उन्होने परिवार का नाम लेकर अमेठी को धोखा दिया है. अब वायनाड के लोगों को धोखा देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि जिन्होंने पचास साल अमेठी को अपना परिवार कहा. सुनने में आया है कि कल वायनाड को अपना परिवार कह दिया. ये तो धोखा है.

Advertisement

केरल में 26 अप्रैल को वोटिंग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया था. 2019 में राहुल यहां से 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते थे. राहुल गांधी के सामने बीजेपी से के. सुरेंद्रन और सीपीआई की एनी राजा हैं.

केरल में पड़ने वाली वायनाड सीट कांग्रेस के लिए हमेशा से सुरक्षित रही है. परिसीमन के बाद 2009 में वायनाड लोकसभा सीट बनी थी. तभी से लगातार तीन चुनाव से यहां कांग्रेस ही जीत रही है. केरल में 20 लोकसभा सीट आती हैं. यहां एक ही चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

7 चरणों में होने वाले हैं लोकसभा चुनाव 

पिछली बार की तरह ही इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement