Air India की फ्लाइट के टॉयलेट में छिपकर सिगरेट पी रहा था शख्स, केस दर्ज

मुंबई की सहार पुलिस ने जयपुर-मुंबई फ्लाइट में धूम्रपान पीने के आरोप में अर्जुन राम थालोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 34 साल का आरोपी राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

Advertisement
एअर इंडिया एअर इंडिया

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

जयपुर से मुंबई आ रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में सिगरेट पीने का मामला चर्चा में बना हुआ है. फ्लाइट के शौचालय में सिगरेट पीने के मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई की सहार पुलिस ने जयपुर-मुंबई फ्लाइट में धूम्रपान पीने के आरोप में अर्जुन राम थालोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 34 साल का आरोपी राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

Advertisement

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, अर्जुन थालोर 25 मई की शाम एअर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई जा रहे थे. फ्लाइट के दौरान थालोर विमान के पिछले हिस्से में बने शौचालय में गया और धूम्रपान करने लगा. स्मोक करने की वजह से अलार्म बजने लगा. इसके बाद कैबिन क्रू के सदस्य तुरतं टॉयलेट पहुंचे और शौचालय का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलने के बाद यात्री अपनी सीट पर जा बैठा. 

लेकिन फ्लाइट के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद थालोरे को एअर इंडिया के सुरक्षा विभाग को सौंप दिया गया. सुरक्षा कर्मचारी फिर उसे नजदीकी सहार पुलिस स्टेशन ले आए, जहां उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम की धारा 25 (विमान में धूम्रपान) के तहत मामला दर्ज किया. 

ऐसा ही एक मामला पिछले साल भी देखने को मिला था. लंदन से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में भारतीय मूल का एक अमेरिकी नागरिक सिगरेट पी रहा था. इस शख्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement