शिवाजी प्रतिमा मामलाः संजय राउत ने बीजेपी को घेरा तो देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 1 सितंबर को हुतात्मा चौक से दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगी. ठाकरे ने कहा कि पवार समेत एमवीए के सभी घटक दलों- शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Advertisement
महाराष्ट्र में शिवाजी प्रतिमा मामले पर सियासत तेज. महाराष्ट्र में शिवाजी प्रतिमा मामले पर सियासत तेज.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में शिवाजी की प्रतिमा ढहने पर सियासी उबाल है. शिवसेना (UBT) और एनसीपी सहित तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर बीजेपी और शिंदे सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. 

क्या बोले संजय राउत

संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवाजी महाराज के संबंध में भाजपा ने जो किया है वह घृणित है .अगर शिवाजी महाराज होते तो ऐसे लोगों को किनारे कर देते . ये बेशर्मी की हद है . मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर धिक्कार है.

Advertisement

क्या बोले डिप्ट सीएम देवेंद्र फडणवीस

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटना पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए . नौसेना इस संबंध में जांच कर कर रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि हम नौसेना की मदद करेंगे और उनकी मदद से हम उस स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे . इस घटना को लेकर विपक्ष ने जो राजनीति शुरू की है, वह बहुत गलत है . हर चीज को चुनावी चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

अजित पवार ने मांगी माफी

अजित पवार ने कहा कि मैं राज्य का डिप्टी सीएम होने के नाते महाराष्ट्र के 13 करोड लोगों से माफी मांगता हूं. युगपुरुष छत्रपती शिवाजी महाराज ये हमारे सबके लिए भगवान है और इस भगवान की प्रतिमा 1 साल के अंदर जिस तरह से गिर गई है यह हम सबके लिए शॉकिंग है. इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा चाहे वह सीनियर ऑफिसर हो या ग्राउंड पर काम करने वाला कर्मचारी इन सब पर है कारवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं आदित्य ठाकरे ने भी इस मामले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शिंदे सरकार ने तो भारतीय सेना पर ही दोष लगा दिया है, जबकि ये बीजेपी का भ्रष्टाचार है. अपने गुनाहों पर इस तरह से पर्दा डालना ठीक नहीं है.

1 सितंबर को MVA निकालेगा मार्च

उद्धव ने कहा कि मूर्ति गिरने से महाराष्ट्र में बेचैनी है. उद्धव ने कहा कि सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 1 सितंबर को हुतात्मा चौक से दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगी. ठाकरे ने कहा कि पवार समेत एमवीए के सभी घटक दलों- शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगता हूं', छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर बोले डिप्टी सीएम अजित पवार

पीएम मोदी ने 8 महीने पहले किया उद्घाटन 

छत्रपति शिवाजी महाराज की 35-फीट ऊंची प्रतिमा का औपचारिक उद्घाटन 8 महीने पहले 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसका उद्घाटन नौसेना दिवस समारोह के साथ किया गया था. शिवाजी महाराज के दूरदर्शी प्रयासों को श्रद्धांजलि देते हुए, यह प्रतिमा महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में स्थापित की गई थी.

Advertisement

नौसेना ने मरम्मत-पुनर्थापना के लिए भेजी टीम 

भारतीय नौसेना ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हुए नुकसान के बारे में गहरी चिंता जाहिर की है. राज्य सरकार और संबंधित विशेषज्ञों के साथ मिलकर नौसेना ने इस घटना की वजह का पता लगाने और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत और पुनर्स्थापना को लेकर जरूरी उपाय करने के लिए एक टीम भेजी है. इससे पहले, पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement