तेज रफ्तार ने ले ली जान... असम इंजीनियरिंग कॉलेज के 7 छात्रों की मौत

गुवाहाटी के जलुकबरी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के 7 छात्रों की मौत हो गई. जबकि, वैन ड्राइवर और तीन अन्य छात्र इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
सड़क हादसे की तस्वीर (फोटो- PTI) सड़क हादसे की तस्वीर (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

असम के गुवाहाटी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सोमवार सुबह इंजीनियरिंग के छात्रों से भरी वैन रास्ते में डिवाइडर से जा टकराई. जिससे वैन में सवार 7 छात्रों की मौत हो गई. वहीं, वैन ड्राइवर और तीन अन्य छात्र इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना जलुकबरी इलाके की है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी छात्र असम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ. वैन में कुल 10 छात्र सवार थे. हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही घायल तीन छात्रों और कैब ड्राइवर को गुवाहाटी मेडिकल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

सीएम हिमंत सरमा ने हादसे पर जताया दुख
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सड़क हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत लिखा कि जलुकबारी इलाके में सड़क दुर्घटना में युवाओं की मौत से बेहद दुखी हूं. उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

उन्होंने लिखा कि जीएमसीएच में अधिकारियों से बात की है. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement