ओडिशा: पाकिस्तानी क्रू मेंबर के 21 सदस्यों के साथ पारादीप बंदरगाह पहुंचा जहाज, सुरक्षा बढ़ाई गई

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर पाकिस्तानी क्रू वाले जहाज के पहुंचने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ‘MT Siren II’ में 21 पाकिस्तानी, कुछ भारतीय और थाई क्रू सदस्य हैं. जहाज कच्चा तेल लेकर दक्षिण कोरिया से आया है. किसी को जहाज से उतरने की इजाजत नहीं है. मरीन पुलिस और CISF ने बंदरगाह को हाई अलर्ट पर रखा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पारादीप,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर बुधवार को एक जहाज के पहुंचने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस जहाज में कुल 25 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से 21 पाकिस्तानी नागरिक हैं. यह जहाज ‘MT Siren II’ दक्षिण कोरिया से सिंगापुर होते हुए भारत पहुंचा है और इसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के लिए कच्चा तेल लाया गया है.

Advertisement

बाकी के क्रू सदस्य भारतीय और थाई नागरिक हैं. इस जानकारी की पुष्टि इमीग्रेशन विभाग द्वारा की गई, जिसके बाद ओडिशा मरीन पुलिस और CISF ने तुरंत सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं.

बंदरगाह हाई अलर्ट पर
पारादीप मरीन पुलिस स्टेशन की प्रभारी निरीक्षक बबीता देहुरी ने बताया कि पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए बंदरगाह को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जहाज समुद्र तट से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ‘एसपीएम’ (सिंगल पॉइंट मूरिंग) पर लंगर डाले हुए है.

क्रू सदस्य को जहाज से उतरने की अनुमति नहीं
इस जहाज में 11,350 मीट्रिक टन कच्चा तेल है, जिसकी निकासी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि तेल निकासी के दौरान किसी भी क्रू सदस्य को जहाज से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

इस फैसले का उद्देश्य किसी भी संभावित खतरे को टालना है और यह सुनिश्चित करना है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता न हो. पुलिस और बंदरगाह प्रशासन लगातार निगरानी रख रहे हैं और इमीग्रेशन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ओडिशा पुलिस और CISF के जवानों को बंदरगाह क्षेत्र में तैनात किया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष निगरानी दल भी तैयार रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

बंदरगाह प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें. सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement