पूर्व CJI जस्टिस रंगन गोगोई को मिली Z+ सुरक्षा, CRPF जवान रहेंगे तैनात

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को Z+ की सुरक्षा दी गई है. देशभर में जस्टिस गोगोई के कहीं भी आने-जाने के दौरान उन्हें यह सुरक्षा मिलेगी. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा गया है.

Advertisement
पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को Z+ की सुरक्षा मिली (फाइल-पीटीआई) पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को Z+ की सुरक्षा मिली (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • सीआरपीएफ के जिम्मे होगा जस्टिस गोगोई की सुरक्षा
  • CJI पद से नवंबर 2019 में रिटायर हुए जस्टिस गोगोई
  • रिटायर होने के बाद राज्यसभा सांसद बने जस्टिस गोगोई

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को Z+ की सुरक्षा दी गई है. देशभर में जस्टिस गोगोई के कहीं भी आने-जाने के दौरान उन्हें यह सुरक्षा मिलेगी. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा गया है.

पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोगोई को यह सुरक्षा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से दी जाएगी.

Advertisement

राज्यसभा सांसद जस्टिस गोगोई को पहले दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा दी जा रही थी. मुख्य न्यायाधीश के पद से जस्टिस गोगोई नवंबर 2019 में रिटायर हुए थे. बाद में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामांकित कर लिया.

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से अभी देश में 60 से अधिक लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है. अब जस्टिस गोगोई को भी सीआरपीएफ की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में कटौती

पिछले दिनों महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की सुरक्षा में कटौती कर दी.

देखें: आजतक LIVE TV

अब नई व्यवस्था के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा Z+ से घटाकर Y+ कर दी गई है. उनकी सुरक्षा काफिले से एक बुलेट प्रूफ वाहन को हटा लिया गया है. तो वहीं उनकी पत्नी अमृता के सुरक्षा कवर को भी Y+ से घटाकर X कर दिया गया है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे को भी अब Z की जगह Y+ सुरक्षा कवर मिलेगा. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद नारायण राणे की Y+ सुरक्षा को भी कम कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement