के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स के निदेशक ने दिया इस्तीफा

के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स के निदेशक संकर मोहन ने संस्थान के अध्यक्ष अडूर गोपालकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स के छात्र पिछले 48 दिनों से निदेशक के खिलाफ जातिगत भेदभाव और जातिगत आरक्षण को कमजोर करने के आरोप में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स के निदेशक संकर मोहन ने संस्थान के अध्यक्ष अडूर गोपालकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनके खिलाफ आरोपों की जांच कर रही दो सदस्यीय समिति द्वारा रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

के आर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स के छात्र पिछले 48 दिनों से निदेशक के खिलाफ जातिगत भेदभाव और जातिगत आरक्षण को कमजोर करने के आरोप में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सरकार ने पहले जांच करने और रिपोर्ट जमा करने के लिए एक समिति नियुक्त की थी और आरोपों की जांच के लिए अन्य दो सदस्यीय समिति भी नियुक्त की गई थी. दोनों समितियों ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी दी.

Advertisement

सरकार इस बीच समिति की रिपोर्ट की जांच कर रही थी और संकर मोहन ने आज अपना इस्तीफा दे दिया. संकर मोहन ने कहा कि उनका इस्तीफा विरोध के सिलसिले में नहीं था, बल्कि संस्थान के निदेशक के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है.

संस्थान के छात्रों ने कहा कि यह उनके विरोध की सफलता है और निदेशक को हटाना छात्रों की मुख्य मांग थी. उनकी 11 अन्य मांगें हैं. वे आने वाले दिनों में अपने विरोध का अगला रास्ता तय करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement