'जामा नहीं, जुमा मस्जिद...', संभल की शाही मस्जिद का बदलेगा साइन बोर्ड, जानिए ASI ने क्या कहा

संभल की जामा मस्जिद एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि एएसआई ने इसे "जुमा मस्जिद" बताते हुए नया नेम प्लेट भेजा है. एएसआई के वकील का कहना है कि मस्जिद के नाम को पहले कुछ लोगों ने बदल दिया था, लेकिन "जुमा मस्जिद" के नाम वाला बोर्ड पहले से ही मस्जिद परिसर में मौजूद है.

Advertisement
मस्जिद का मौजूदा साइन बोर्ड मस्जिद का मौजूदा साइन बोर्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद का नाम कथित रूप से बदला जा सकता है. एएसआई ने नया नेमप्लेट तय कर दिए हैं. इसका एक नया साइनबोर्ड सर्वे डिपार्टमेंट द्वारा संभल के एक थाने में भेजा भी गया है. इस नए बोर्ड पर मस्जिद को "जुमा मस्जिद" कहा गया है, जबकि ये मस्जिद "शाही जामा मस्जिद" के नाम से जानी जाती है.

Advertisement

नीले रंग का एएसआई का साइन बोर्ड फिलहाल सत्यव्रत पुलिस चौकी पर रखा गया है और इसे जल्द ही पुराने नेम प्लेट की जगह स्थापित किया जाएगा. एएसआई के वकील विष्णु शर्मा ने बताया कि मस्जिद के बाहर एएसआई ने पहले भी साइनबोर्ड स्थापित किए थे, लेकिन कुछ लोगों ने इसे हटा दिया था, और इसे शाही जामा मस्जिद के नाम से बदल दिया था.

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ, वकीलों की फौज के साथ नखासा थाने पहुंचे

मस्जिद परिसर में पहले से मौजूद है "जुमा मस्जिद" का बोर्ड

एएसआई के वकील का कहना है कि दस्तावेजों में मस्जिद का नाम "जुमा मस्जिद" ही है. विष्णु शर्मा ने बताया कि इसी (जुमा मस्जिद) नाम के साथ एक नीला एएसआई बोर्ड पहले से ही मस्जिद परिसर के अंदर मौजूद है. अभी तक एएसआई ने नए नेम प्लेट लगाए जाने के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर संभल में 'सत्यव्रत पुलिस चौकी' का उद्घाटन, हिंसा में फेंके गए पत्थरों से हुआ निर्माण

नवंबर में संभल में भड़क गई थी हिंसा

पिछले साल 24 नवंबर को मुगल काल की मस्जिद की सर्वे के दौरान सांभल के कोट गरवी इलाके में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. इस मस्जिद को एक प्राचीन हिंदू मंदिर की स्थल होने का दावा करते हुए एक याचिका भी दाखिल की गई थी, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement