तमिलनाडु में फेक न्यूज फैलाने के आरोप में RSS कार्यकर्ता गिरफ्तार

RSS के कार्यकर्ता सरवण ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया था कि डीएमके के पांच लोग एक स्कूल के अंदर अवैध शराब बना रहे हैं. हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि ये फोटो मॉर्फ करके बनाई गई है. 2021 में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने इसके लिए 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

Advertisement
आरोपी सरवण प्रसाद आरोपी सरवण प्रसाद

प्रमोद माधव

  • तिरुपूर,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

तमिलनाडु के तिरुपूर में पुलिस ने RSS के कार्यकर्ता को फेक न्यूज फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सत्ताधारी DMK के नेता की शिकायत पर पुलिस ने ये कदम उठाया. RSS कार्यकर्ता पर आरोप है कि उसने एक मॉर्फ फोटो शेयर की थी. 

आरोपी का नाम सरवण प्रसाद (52 साल) बताया जा रहा है. डीएमके यूथ विंग के सचिव बालासुब्रमण्यम ने सरवण के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद साइबर टीम ने जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सरवण ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया था कि डीएमके के पांच लोग एक स्कूल के अंदर अवैध शराब बना रहे हैं. हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि ये फोटो मॉर्फ करके बनाई गई है. 2021 में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने इसके लिए 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. साइबर क्राइम यूनिट ने कोयम्बटूर से सरवण प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement