आरएसएस की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की शुक्रवार को बेंगलुरु में तीन दिवसीय बैठक शुरू हुई. मीटिंग में आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने बीजेपी के नए अध्यक्ष के सवाल पर कहा, 'प्रक्रिया चल रही है. समय आने पर पता चल जाएगा.'
अरुण कुमार से पूछा गया कि बीजेपी का नया अध्यक्ष चुनने में देरी हो रही है क्या बीजेपी और RSS के बीच कोई विवाद चल रहा है? जवाब में उन्होंने कहा, 'हर संगठन स्वतंत्र है. संघ में 32 संगठन हैं. बीजेपी और आरएसएस में कोई ठनी नहीं है. सभी संगठनों के अध्यक्ष चुनने की अपनी प्रक्रिया है. बीजेपी की भी प्रक्रिया चल रही है. समय आने पर आपको पता चल जाएगा.'
'अविश्वास खड़ा करने से बचे विपक्ष'
परिसीमन के सवाल पर उन्होंने कहा, 'परिसीमन के लिए एक्ट आता है. पहले परिसीमन एक्ट 1972 बना. उसके बाद परिसीमन एक्ट 2002 आया. उसके बाद परिसीमन को फ्रीज कर दिया गया. तो सवाल ये है कि अभी कोई नया एक्ट आया है क्या? ये अनावश्यक आशंका जाहिर कर रहे हैं.' विपक्षी दलों की ओर से किए जा रहे परिसीमन के विरोध पर अरुण कुमार ने कहा, 'इनको अविश्वास खड़ा करने से बचना चाहिए. समाज में सबको लेकर चलने की बात करनी चाहिए.'
'न जनगणना हुई, न एक्ट आया'
उन्होंने कहा, 'अभी जो लोग इस मुद्दे को उठा रहे उनसे पूछिए कि परिसीमन से पहले जनसंख्या गणना होती है. उसके बाद परिसीमन एक्ट आता है. ऐसा कुछ हुआ भी नहीं है फिर वो इस मुद्दे को लेकर क्यों आगे बढ़ रहे हैं. जो लोग परिसीमन का मुद्दा बना रहे हैं उनको आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या जो वो कर रहे हैं वो सही है.'
हिमांशु मिश्रा