कर्नाटक: व्यवसायी के घर पर छापेमारी में बरामद हुए 3 करोड़ रुपये, कहां से आया नहीं दे पाया हिसाब

पुलिस ने एक बयान में कहा, घर में नकदी रखने के स्रोत और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है और आयकर विभाग को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है.

Advertisement
बरामद कैश बरामद कैश

aajtak.in

  • हुबली,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) के अधिकारियों ने शनिवार को एक व्यवसायी के पास से तीन करोड़ रुपये नकद जब्त किए. हाल ही में एक भाजपा विधायक के बेटे के घर से 8.23 करोड़ रुपये बरामद किए थे. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए CCB ने एक व्यवसायी के घर पर छापा मारा और नकदी बरामद की.

व्यवसायी के पास 500 रुपये के तीन करोड़ रुपये के नोटों को जायज बताने के लिए कोई दस्तावेज नहीं था. पुलिस ने एक बयान में कहा, घर में नकदी रखने के स्रोत और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है और आयकर विभाग को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement