पूर्व मंत्री रोशन बेग के बेंगलुरु और मुंबई के ठिकानों पर ED के छापे, पोंजी घोटाले का मामला

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बेंगलुरु में पुलिकेशनगर में रोशन बेग के आवासीय इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. ये अभियान 5 अगस्त की सुबह से ही चला. वहीं एक दर्जन से ज्यादा ED अधिकारी मुंबई में रोशन बेग के आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

Advertisement
रोशन बेग (फाइल फोटो) रोशन बेग (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग के ठिकानों पर ED के छापे
  • IMA पोंजी घोटाले में ED की तलाशी

कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री रोशन बेग के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में मारे गए हैं. 

बता दें कि कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे और पूर्व कांग्रेस नेता रोशन बेग को 4000 करोड़ के आई-मॉनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) पोंजी घोटाले से जुड़ा है. इस मामले में सीबीआई रोशन बेग को पिछले सरकार गिरफ्तार भी कर चुकी है, और उसके ठिकाने पर छापेमारी भी की थी. 

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बेंगलुरु में पुलिकेशनगर में रोशन बेग के आवासीय इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. ये अभियान 5 अगस्त की सुबह से ही चला. वहीं एक दर्जन से ज्यादा ED अधिकारी मुंबई में रोशन बेग के आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर छापे मारी कर रहे हैं. 

रोशन बेग बेंगलुरु के शिवाजी नगर से 7 बार विधायक रहे हैं. पिछले साल सीबीआई ने रोशन बेग से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद 22 नवंबर 2020 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. 

कर्नाटक में बागी हुए कांग्रेस नेता रोशन बेग, पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल 

इस मामले में सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट भी दाखिल की है. ईडी की टीम ने जिस पोंजी घोटाले के संबंध में छापेमारी की है, वह घोटाला करीब 4000 करोड़ रुपये का है. 

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक स्थित आईएमए  नाम की कंपनी ने लोगों को हाई रिटर्न का वादा किया था और लाखों-करोड़ों का निवेश करवाया और इनका पैसा लेकर फरार हो गया. 

यह घोटाला 2019 जून में सामने आया था, जब आईएमए का संचालक मोहम्मद मंसूर खान, रोशन बेग और कुछ सरकारी अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए देश से फरार हो गया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement